IAF Agniveervayu Recruitment 2023 : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force- IAF) ने अग्निवीरवायु
भर्ती (IAF Agniveervayu Recruitment 2023) का Notification वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
Vacancy Details:
Indian Air Force- IAF द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 3500+ पदों पर भर्ती होने की संभावना है।
Eligibility Criteria:
जो उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की अग्निवीरवायु भर्ती (IAF Agniveervayu Recruitment 2023) के लिए
Online Apply करना चाहते हैं उनको Mathematics, Physics और English विषयों के साथ 12वीं कम से
कम 50% मार्क्स से पास होना चाहिए. साथ ही प्रत्येक विषय में भी कम से कम 50% मार्क्स जरूरी हैं. या
Engineering में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 03 साल का Engineering में Diploma या 02 साल
का Vocational Course के साथ Non Vocational सब्जेक्ट में 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए।
Physical Parameters:
◆ Minimum लंबाई (पुरुष) : 152 CM
◆ Minimum (महिला) : 152 CM
◆ सीना (पुरुष) : बिना फुलाए 77 CM, कम से कम 5 CM फूलना चाहिए।
◆ सीना (महिला) : कम से कम 5 CM फूलना चाहिए।
Selection Process:
आपको बता दें की इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एक Online Test (Phase- 1) और एक Phase 2 परीक्षा
के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को उनके Registered Email ID पर टेस्ट के Phase- I के लिए
Provisional Admit Card भेजे जाएंगे. चयन परीक्षा के पूरा होने के बाद Merit List तैयार की जाएगी और इसे
अगले वर्ष 31 May, 2023 को सभी ASC और वेब पोर्टल पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
Salary:
आपको बताते चलें की इस Agneepath Scheme के तहत एनरोल अग्निवीरवायु (Agniveervayu) को
30,000 रुपये महीना का पैकेज मिलेगा. साथ ही सालाना इनक्रीमेंट (Increment) भी किया जाएगा।
Application Fees:
IAF Agniveervayu Recruitment 2023 के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में ₹250/- का भुगतान करना होगा।
How To Apply:
बता दें इंडियन एयर फोर्स (IAF) में अग्निवीरवायु के पद के लिए 07 November, 2022 को इंटेक 01/2023 के
तहत Online Apply प्रक्रिया शुरू करेगी. पुरुष और महिला उम्मीदवार 23 November, 2022 तक या उससे
पहले Agnipathvayu की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
Online Apply – Click Here (7 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here