Tuesday, May 30, 2023

HURL Recruitment 2023 : हिंदुस्तान उर्वरक में असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, स्नातक पास जल्द करें अप्लाई

SHARE

HURL Recruitment 2023 : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानि Hindustan Urvarak and

Rasayan Limited- HURL ने नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके अंतर्गत जूनियर

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

इंजीनियर असिस्टेंट, इंजीनियर असिस्टेंट, Junior Lab Assistant सहित कई पदों पर भर्तियां निकली हैं।

HURL Bharti 2023 Ka Details

Organization NameHindustan Urvarak & Rasayan Limited (HURL)
Post DetailsEngineer Assistant, Lab Assistant
Total Vacancies232 Posts
Apply ModeOnline
Start Date to Apply Online22 April, 2023
Last Date to Apply Online12 May, 2023
Official Websitehurl.net.in

HURL Bharti 2023 Ka Vacancy Details

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानि HURL की इस HURL Bharti

2023 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नॉन-एग्जिक्यूटिव के कुल 232 अलग-अलग पद भरे जाएंगे।

Name Of The PostsNo. Of Vacanies
Jr Engineer Assistant27
Engineering Assistant174
Store Assistant01
Junior Account Assistant01
Junior Lab Assistant11
Lab Assistant15
Quality Assistant03

HURL Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बता दें इन HURL Recruitment 2023 पद पर Online Apply करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है.

किसी के लिए B.SC., किसी के लिए B.COM. तो किसी के लिए B.Tech किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Bihar Govt New Scheme 2023 : बिहार सरकार की नई योजना, फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगा ₹3000 की स्कॉलरशिप, आवेदन शुरू…

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी Official Notification चेक कर सकते हैं।

HURL Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

बता दें इन पदों पर HURL Bharti 2023 भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 30 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

HURL Bharti 2023 Ka Selection Process

आपको बता दें की इन HURL Bharti 2023 पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होगा. इसके बाद ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और Medical Exam होगा।

HURL Bharti 2023 Ki Salary

इन HURL Bharti 2023 पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी Experience के मुताबिक है. मोटे तौर पर साल के 4 से

साढ़े चार लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरे एलाउंस (Allowence) भी मिलेंगे।

HURL Bharti 2023 Ka Apply Process

● ऑनलाइन के माध्यम से इन HURL Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले

आपको HURL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.