Sarkari Naukri High School Teacher Bharti 2023 : सरकारी जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए
बंपर पद पर भर्तियां निकली हैं. अभी इन वैकेंसी के लिए केवल Official Notification जारी हुआ है, आवेदन
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
कुछ दिन में शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो एमपी हाई स्कूल टीचर पद पर Online Apply करने की योग्यता और
इच्छा रखते हों, वे Online Apply Link एक्टिव होने के बाद Online Form भर सकते हैं।
High School Teacher Bharti 2023 Ka Vacancy Details
बता दें इस MPPEB High School Teacher Bharti 2023 के माध्यम से कुल 8720 पद पर भर्तियां की
जाएंगी. ये वैकेंसी मध्य प्रदेश के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट और ट्रायबल अफेयर्स डिपार्टमेंट के लिए निकली हैं।
High School Teacher Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
बताते चलें MPPEB High School Teacher Bharti 2023 के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि
कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन यानि PG की डिग्री हो साथ ही
उसने बीएड भी किया हो. इसके अलावा कैंडिडेट्स का एचएसटीईटी परीक्षा पास करना भी जरूरी है।
High School Teacher Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
MPPEB High School Teacher Bharti 2023 के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. अर्हता संबंधी अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
High School Teacher Bharti 2023 Ka Selection Process
बता दें इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले Written Exam होगी
उसके बाद Documents Verification होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination)
होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम (Final Selection) माना जाएगा।
High School Teacher Bharti 2023 Ki Salary
बताते चलें MPPEB High School Teacher Bharti 2023 के इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को
36,200 रुपये सैलरी मिलेगी साथ में नियमों के अनुसार दूसरे एलाउंस (Other Allowance) भी दिए जाएंगे
High School Teacher Bharti 2023 Ka Application Fees
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इन MPPEB High School Teacher Bharti 2023 पद पर अप्लाई
करने के लिए General कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, OBC और
पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क (Application Fees) के रूप में 250 रुपये देने होंगे.
High School Teacher Bharti 2023 Ka Apply Process?
MPPEB High School Teacher Bharti 2023 पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके
लिए कैंडिडेट्स को MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें Online Apply लिंक
खुलेगा 18 May, 2023 से और इन पद के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 06 June, 2023.
Online Apply – Click Here (18 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now