Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriइंडियन नेवी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इन ब्रांच में...

इंडियन नेवी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इन ब्रांच में निकली बंपर वैकेंसी, डाइरेक्ट यहां से करें अप्लाई

Indian Navy Recruitment 2021 : अगर आप Indian Navy में JOB करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Indian Navy ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन:

भारतीय नौसेना(Indian Navy) ने 10+2 (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम के लिए Online आवेदन मांगे हैं।

बता दें की यह भर्तियां विभिन्न ब्रांच के लिए निकाली गई हैं। इनमें Education, एग्जीक्यूटिव और Technical ब्रांच शामिल हैं।

वहीं इन ब्रांच के लिए अविवाहित और पुरुषों की नियुक्ति की जाएगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस तारीख से आवेदन शुरू:

बताते चलें की इन पदों पर Online Apply की प्रक्रिया अगले महीने की यानी कि 1 October, 2021 से शुरू होगी।

वहीं Online Apply की लास्ट डेट 10 October, 2021 होगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास केवल 10 दिन का समय ही है।

अभ्यर्थियों को Online Apply की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द से जल्द Apply भर देना चाहिए।

बताते चलें की Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों को Join Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट पर Apply करना होगा।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवार ध्यान दें, जो JEE Main 2021 (BE/B.Tech के लिए) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं।

उन्हें अब NTA द्वारा प्रकाशित JEE Main 2021 ऑल इंडिया रैंक के आधार पर Service Selection Board के लिए बुलाया जाएगा।

इसके बाद फिर SSB के आधार पर फाइनल चयन (Final Selection) किया जाएगा।

इन तिथियों का रखें ध्यान:

● Online Apply करने की प्रारंभिक तिथि : 01 October, 2021

● Online Apply करने की अंतिम तिथि : 10 October, 2021

वैकेंसी डिटेल्स:

एजुकेशन ब्रांच : 05 पोस्ट

एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल : 30 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता:

Indian Navy की ओर से जारी Notification के मुताबिक इन पदों पर Online Apply करने वाले

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Physics, Chemistry Science और Maths

(PCM) में कम से कम 70% कुल अंकों के साथ सीनियर माध्यमिक परीक्षा (10 + 2 पैटर्न) उत्तीर्ण की हो।

वहीं English में कम से कम 50% अंक (या तो दसवीं या बारहवीं कक्षा में) होने अनिवार्य है।

इसके अलावा Education Qualification से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार Join Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान दें कि SSB मार्क्स के आधार पर Merit List तैयार की जाएगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.