BCCL Recruitment 2022 : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) द्वारा
Peon सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए BCCL Vacancy 2022 जारी किया गया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
जारी Official Notification के अनुसार, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited-
BCCL) द्वारा इस भर्ती (BCCL Recruitment 2022) प्रक्रिया के माध्यम से कुल 56 पदों को भरा जाएगा।
Educational Qualification:
बता दें इन पदों (BCCL Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता
प्राप्त Institution/Board/University से 8th Pass अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए Official Notification चेक करें।
Age Limit:
Bharat Coking Coal Limited- BCCL द्वारा जारी किये गये इस भर्ती (BCCL Recruitment 2022)
पर सम्मिलित होने के लिए आवेदक की आयु निर्धारित दिनांक की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम
यानि Maximum 35 वर्ष होनी चाहिए। आप विभागीय विज्ञापन (BCCL Recruitment 2022 Official
Notification) में दिये गये निर्देश का अवलोकन कर आयु सीमा में छूट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Reservation:
बताते चलें की इन पदों (BCCL Recruitment 2022) पर वर्गवार आरक्षण नियमानुसार लागू रहेगी।
अत: आरक्षण एवं पदों की वर्गवार जानकारी के लिए BCCL Recruitment 2022 Notification चेक करें।
Application /Exam Fees:
बताते चलें की BCCL Recruitment 2022 के अंतर्गत जारी इस भर्ती अधिसूचना पर आवेदन करने के लिए
उम्मीदवार को कोई Application /Exam Fees का भुगतान नहीं करना होगा।
Selection Process:
इन पदों (BCCL Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा Written Test/
Skill Test/Merit List/Group Discussion/Interview (जो भी लागू हो) आयोजित की जावेगी,
जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये
गये लिंक से Official Notification एवं Application Form प्रारूप का अवलोकन करें।
How To Apply:
बता दें BCCL Recruitment 2023 के तहत Offline Apply की प्रक्रिया बीते 21 December, 2022 से
शुरु कर दी गई है जिसमे आप सभी 28 December, 2022 (अंतिम तिथि ) तक ही आवेदन कर सकते हैं।
(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |