India Post Driver Recruitment 2023 : भारतीय डाक यानि India Post के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती
निकाली गयी है। इंडियन पोस्ट के तरफ से यह भर्ती स्टाफ कार ड्राईवर के कुल 58 पदों के लिए निकाली गयी है ।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
यदि आप भी भारतीय डाक यानि India Post में Staff Car Driver (Ordinary Grade) के पदों पर अपना
कैरियर बनान चाहते हैं, तो आपके लिए भारत सरकार के द्वारा बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।
Vacancy Details:
जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय डाक यानि India Post के तरफ से यह भर्ती (India Post
Driver Recruitment 2023) स्टाफ कार ड्राईवर के कुल 58 पदों के लिए निकाली गयी है।
Important Dates:
बताते चलें की भारतीय डाक यानि India Post में स्टाफ कार ड्राईवर पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन 27 February, 2023 से
लेकर 31 March, 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं।
Educational Qualification:
आपको बताते चलें की इन पदों (India Post Driver Recruitment 2023) के लिए आवेदन हेतू आवेदक को
कम से कम 10वीं यानि मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। आवेदक के पास Driving Licence का होना जरुरी है
और साथ में कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस का भी होना जरुरी है। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के
लिए इसके India Post Driver Recruitment 2023 Official Notification को पढ़ सकते हैं।
Age Limit:
जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय डाक यानि India Post में इन पदों पर भर्ती (India Post
Driver Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी। वहीं आयु सीमा की
अधिक जानकारी के लिए इसके India Post Driver Recruitment 2023 Notification को पढ़ सकते हैं।
Selection Process:
जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय डाक यानि India Post में इन पदों (India Post Driver
Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा।
● Written Exam
● Documents Verification
● Medical Examination
Salary:
जारी Official Notification के अनुसार, स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड) के लिए वेतनमान रुपये है।
19,900/- से 63,200/- (7वें CPC से पहले पे मैट्रिक्स में लेवल 2) + स्वीकार्य भत्ते।
Application Fees:
भारतीय डाक यानि India Post के तरफ से निकाली गई स्टाफ कार ड्राईवर के पदों पर Offline Apply करने
हेतू आवेदन शुल्क भारतीय डाक यानि India Post के द्वारा जारी कर दिया गया है। जो निम्न है-
◆ Gen/ OBC/ EWS : 100/-
◆ SC/ ST/ PwBD : Nil
◆ All Female Candidates : Nil
◆ Payment Mode : Online (RTGS/ NEFT/ Demand Draft)
इसके अलावा आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
Required Documents:
भारतीय डाक यानि India Post के तरफ निकाली गई स्टाफ कार ड्राईवर के पदों के लिए Offline Apply करने
हेतू आवेदक को नीचे दिए गए सभी दस्तावेज (All Required Documents) का होना अनिवार्य हैः-
◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
◆ पैन कार्ड (PAN Card)
◆ पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
◆ Driving Licence
◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)
How To Apply:
● आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वैसे ऑफिशियल वेबसाइट (India Post Official Website) का लिंक नीचे दिया गया है।
● इस के होम पेज पर आपको Recruitment के टैब पर क्लिक करना है।
● क्लिक करते हीं आपके सामने Recruitment of 58 post of Staff Car Driver (ordinary grade)
under direct recruitment in Tamilnadu Circle का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती का ऑफिशियल विज्ञापन सामने आ जाएगा।
● जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ना है और फिर आवेदन फॉर्म को A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
● अब आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है।
● फिर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति को स्व- अभिप्रमाणित कर इसके साथ संलग्न कर देना है।
● फिर एक लिफाफे में सारी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म (Application Form) को रखकर चिपका लेना है।
● इसके बाद नीचे दिए गए पते को लिफाफे पर साफ-साफ लिख कर उसी पत्ते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम
से भेज देना है। ध्यान रहे आवेदन (Offline Apply) की अंतिम तिथि से पहले यदि आप का आवेदन फॉर्म
(Application Form) कार्यालय नहीं पहुंचता है, तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
● इस प्रकार से इन पदों के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता:
The Senior Manager (JAG), Mail Motor Service, No. 37, Greams Road, Chennai- 600006”
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now