Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriGovt Jobs 2022 : राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी में इन पदों पर नौकरी...

Govt Jobs 2022 : राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जाने योग्यता, चयन और आवेदन की प्रक्रिया

NIFT Recruitment 2022 : राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान यानि NIFT में सरकारी नौकरी यानि Govt Jobs पाने का सुनहरा मौका(Golden Opportunity) है।

Name Of The Posts:

राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान यानि NIFT की ओर से इस भर्ती(NIFT Recruitment 2022) प्रक्रिया के

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

माध्यम से लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट सहित कई खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली गई हैं।

Vacancy Details:

राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान यानि NIFT की ओर से NIFT Recruitment 2022 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पदों को भरा जाएगा।

◆ जूनियर असिस्‍टेंट(Junior Assistant) : 07 पद

◆ लैब असिस्टेंट(Lab Assistant) : 06 पद

◆ मशीन मैकेनिक(Machine Mechanic) : 03 पद

◆ असिस्टेंट वार्डन (Male) : 01 पद

◆ असिस्टेंट वार्डन (Female) : 01 पद

◆ नर्स(Nurse) : 01 पद

Education Qualification:

बता दें की इन पदों के लिए Online Apply करने के लिए शैक्षिक योग्यता(Edu. Qualification) अलग-अलग है।

ऐसे में अभ्यर्थियों से Request है कि Online Apply करने के पहले Notification अवश्य चेक कर लें।

Age Limit:

इन पदों पर Online Apply करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 27 साल निर्धारित की गई है।

हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार Reserve वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।

Selection Process:

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन Written Exam और Skill Test के आधार पर किया जाएगा।

Application Mode:

NIFT की ओर से NIFT Recruitment 2022 के लिए Offline Apply की प्रक्रिया जारी है।

बता दें कि NIFT Recruitment 2022 के लिए पहले Offline Apply करने की लास्ट डेट 16 May, 2022 थी जिसे बढ़ाकर 07 June, 2022 कर दिया गया है।

ऐसे में Offline Apply करने के इच्छुक अभ्यर्थी NIFT की आधिकारिक वेबसाइट से Application Form

डाउनलोड कर और भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर Speed Post कर दें। (लिंक नीचे दिया गया है।)

NIFT Recruitment 2022 Important Link

Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.