Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriPolice Sarkari Naukri 2022 : पुलिस विभाग मे सब इंस्पेक्टर बनने...

Police Sarkari Naukri 2022 : पुलिस विभाग मे सब इंस्पेक्टर बनने सुनहरा मौका, ये योग्यता है तो करें Online आवेदन, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Police Vacancy 2022 : अगर आप Naukri की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर (News) आपके लिए ही है.

Name Of The Posts:

बता दें चंडीगढ़ पुलिस ने Assistant Sub Inspector- ASI (एग्जीक्यूटिव) पदों पर भर्ती निकाली है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

आपको बता दें कि इस भर्ती में कुल 49 पद रिक्त हैं. इसमें General Category के लिए 20 वैकेंसी हैं।

वहीं OBC वर्ग के लिए 12, SC के लिए 7, EWS के लिए 4 वैकेंसी UR हैं। (Police ASI Recruitment 2022).

Eligibility Criteria:

इन पदों (Chandigarh Police ASI Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों का

Graduation के साथ 80 घंटे का Computer Concepts Course किया होना जरूरी है। हालांकि जो

कैंडिडेट Computer Science में Certificate/Diploma/Bachelor or Master’s Degree हासिल

किए हैं उन्हें इस 80 घंटे के कोर्स से छूट हासिल है. कैंडिडेट के पास Driving License होना जरूरी है।

Selection Process:

बताते चलें की इन पदों (Police ASI Recruitment 2022) पर चयन के लिए पहले कैंडिडेट को Written

Exam पास करना होगा. इसके बाद उनका Physical Test होगा. Written Exam दो चरणों में होगी. पहले

चरण में 50 नंबर का पेपर आएगा। ये पेपर Objective होगा. वहीं, दूसरे चरण में Descriptive Exam होगा।

Application Fees:

इन पदों (Police ASI Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करने के लिए General Category के कैंडिडेट

को 800 रुपये, OBC/EWS को 500 और SC/ST के लिए कोई Application Fees नहीं लगेगी।

Application Process:

आपको बता दें की इस भर्ती के लिए 27 September, 2022 से ही Online Apply शुरू हो चुके हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी चंडीगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

ध्यान रखें की इसके लिए Apply और Application Fees जमा करने की लास्ट डेट 27 October, 2022 है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.