Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने नियर न्यूज़ में ! आज के इस
पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे Bihar Vikas Mitra Bettiah Recruitment 2023 के बारे में !
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
बिहार सरकार (Bihar Govt) द्वारा बिहार राज्य में एक बार फिर से विकास मित्र के पदों पर बहुत अच्छी भर्ती
निकाली गई है। Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 इस बार पश्चिम चंपारण के बेतिया के लिए निकाली गई है।
Vacancy Details:
बताते चलें की बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा बिहार राज्य में एक बार फिर से विकास मित्र के पदों
पर बहुत अच्छी भर्ती निकाली गई है। बिहार विकास मित्र भर्ती 2023 इस बार पश्चिम चंपारण (West
Champaran) के बेतिया (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) के लिए निकाली गई है।
प्रखंड | मुख्य जानकारी |
बेतिया | पंचायत का नाम : गोनौली जाति बहुलता : मुसहर कोटि : सामान्य |
बेतिया | पंचायत का नाम : नगर निगम वार्ड नंबर 20 व 31 जाति बहुलता : चमार कोटि : महिला |
चनपटिया | पंचायत का नाम : वार्ड नंबर 15 — जाति बहुलता : मुसहर कोटि : सामान्य |
चनपटिया | पंचायत का नाम : चरगाहा जाति बहुलता : चमार कोटि : सामान्य |
मझौलिया | पंचायत का नाम : आमवा मझार जाति बहुलता : चमार कोटि : सामान्य |
Education Qualification:
बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण के बेतिया जिला के लिए निकाली गई
विकास मित्र के पदों (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) पर Offline Apply करने के लिए
आवेदक का शैक्षणिक योग्यता यानि Education Qualification विकास मित्र द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन पदों (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) पर आवेदन करने के लिए मैट्रिक या नॉन मैट्रिक
पास दोनों अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इसके
Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023 Official Notification को जरुर देखें।
● विकास मित्र के पदों (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) पर आवेदन (Offline Apply) करने के
लिए अभ्यर्थी को मैट्रिक यानि 10वीं पास या फिर इसके पास इनके समकक्ष डिग्री होना चाहिए।
● अगर कोई आवेदक मैट्रिक यानि 10वीं पास नहीं हैं तब नन मैट्रिक पास या फिर कम से कम 5वीं पास, 6वी पास,
इसके अलावा 7वीं पास, 8वीं पास या फिर 9वी पास आवेदक का नियोजन किया जाएगा।
● विकास मित्र के पदों पर महिलाओं के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता यानि Education Qualification
नहीं होने पर केवल उनके साक्षर होने पर भी उनका Application Form स्वीकार्य किया जाएगा।
● विभाग की तरफ से यह भी कहा गया हैं जो साक्षर महिलाओं हैं उनके पास अक्षर अंचल योजना में स्वयं
सहायता समूह के साथ वो जुड़ी हो और साथ ही सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रिय महिला रहनी चाहिए।
Age Limit:
बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण के बेतिया (West Champaran,
Bettiah) जिला के लिए निकाली गई विकास मित्र के पदों पर Offline Apply करने के लिए आवेदक का आयु
सीमा विकास मित्र द्वारा जारी कर दिया गया है। इन पदों (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) पर
आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम (Minimum) आयु सीमा 18 वर्ष जबकि आवेदक का अधिकतम यानि
Maximum आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा।
Required Documents:
बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण के बेतिया जिला के लिए निकाली गई
विकास मित्र के पदों (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए
आवेदक को नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों (All Required Documents) का होना अनिवार्य है। जैसे _
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● शैक्षणिक प्रमाण पत्र
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● ईमेल Id (Email Id)
● मोबाइल नंबर (Mobile No.)
Important Dates:
बता दें बिहार सरकार के तरफ से इन पदों (Bihar Vikas Mitra Bharti 2023) पर आवेदन के लिए ऑफिसियल
नोटिफिकेशन बीते 05 January, 2023 को जारी कर दिया गया है। Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 के
लिए आप 05 January, 2023 से ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।
वहीं इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के शुरू होने से 10वें दिन तक कर सकते हैं।
● सम्बंधित प्रखंड / नगर निकाय में आवेदन पत्र प्राप्त करना : विज्ञापन प्रकाशन के शुरू होने से 10वें दिन तक
● मेधा सूची पर आपति प्राप्त करना एवं निराकरण : विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 13वें दिन से 20वें दिन तक
● मेधा सूची तैयार करना एवं प्रकाशन करना : विज्ञापन प्रकाशन के शुरू होने से 12वें दिन तक
● चयन सूची प्रकाशन : विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 23वें दिन तक
● नियोजन पत्र वितरण / शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण : विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 27वें दिन तक
How To Apply:
● इस भर्ती (Bihar Vikas Mitra Bettiah Bharti 2023) में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले
इसके Application Form को A4 साइज पेपर पर सही प्रकार से प्रिंट करवाना होगा।
(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
● उसके बाद Application Form में पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भरना है।
● उसके बाद उप्पेर दी गई सभी दस्तावेज (Required Documents) की छायाप्रति को संलग्न करना है।
● और फिर इसे सम्बंधित पंचायत / वार्ड के जाति बहुलता के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि के अनुरूप अपना
चयन हेतू Application Form सम्बंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here