Police Constable Bharti 2023 : पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी (Good
News For The Youth Preparing To Join The Police Department) है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बता दें की ओडिशा पुलिस स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (Odisha Police State Selection Board- OPSSB) ने इस
सांकेतिक विज्ञापन में बताया है कि कांस्टेबल के 4790 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
वहीं ओडिशा पुलिस स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (Odisha Police State Selection Board- OPSSB) ने प्रदेश
के 35 पुलिस जिलों और कमिश्नरेट में कांस्टेबल (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है।
Eligibility Criteria:
बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (OPSSB Police Constable Bharti 2023) के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं
पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उड़िया भाषा के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए।
Age Limit:
बता दें की Police Constable Bharti 2023 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
वहीं Reserve Category के उम्मीदवारों को नियमानुसार Maximum आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Exam Dates:
जारी Official Notification के अनुसार, ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Police Constable Bharti
2023) परीक्षा February, 2023 में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा Offline मोड में होगी।
वहीं उम्मीदवारों को सवालों के जवाब Optical Mark Recognition- OMR शीट पर देने होंगे.
Application Fees:
आपको बता दें इस पुलिस भर्ती (Police Constable Bharti 2023)में खास बात ये है कि कोई आवेदन फ्री है।
How To Apply:
बता दें की पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Police Constable Bharti 2023) के लिए Online Apply प्रक्रिया आज
यानि 30 December, 2022 से शुरू हो गई हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
वहीं Online Apply प्रक्रिया 21 January, 2023 को रात 11 बजकर 59 PM मिनट पर संपन्न होगी।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here