Friday, March 29, 2024
HomeCareer10वीं पास के लिए SSC GD Constable में शामिल होने का गोल्डन...

10वीं पास के लिए SSC GD Constable में शामिल होने का गोल्डन चांस, 60 हजार से अधिक होगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल

SSC GD Constable Recruitment 2021: SSC के तहत SSC GD Constable के पदों पर “Naukari” करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका (Good Chance) है।

इसके लिए SSC की ओर से “SSC GD Constable Recruitment 2021” की भर्ती के लिए मई 2021 के पहले हफ्ते से “Online Apply” प्रक्रिया शुरू होगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इन पदों पर होगी भर्ती:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP),

सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए

SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Online Apply”  कर सकते हैं।

40 हजार पदों पर होनी है बहाली:

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए करीब 40,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

हालांकि, SSC की तरफ से जारी “Notification” के मुताबिक पदों की विस्तृत जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

2 अगस्त से 25 अगस्त तक होगी परीक्षा:

SSC की ओर से इसके लिए भर्ती परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT) भी आयोजित की जाएगी।

यहां जाने SSC परीक्षा कैलेंडर:

SSC की ओर से जारी “Exam Calender” के अनुसार उम्मीदवारों 10 मई 2021 तक इन पदों के लिए “Online Apply” कर सकते हैं।

यहां देखें योग्यता:

इस बार भी SSC की ओर से 10Th Pass योग्यता रखी जा सकती है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की जा सकती है।

SC/ST उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष व OBC उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस:

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन Written Exam, Physical Test और Medical Test के आधार पर किया जाएगा।

वेतन:

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21700- 69100 / – रु. दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT के आधार पर आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क:

सामान्य पुरुष – रु. 100 / –

महिला / SC / ST / भूतपूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.