UPSC Recruitment 2023 : संघ लोक सेवा आयोग यानि Union Public Service Commission –
UPSC ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से Online Application Form मांगे हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
संघ लोक सेवा आयोग यानि Union Public Service Commission – UPSC द्वारा जारी Notification के
अनुसार, इस भर्ती में लिए कुल पदों की संख्या 111 है. सबसे अधिक 76 पद जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के हैं।
● जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) : 76 पद
● वैज्ञानिक ‘बी’ (सिविल इंजीनियरिंग) : 09 पद
● जनगणना संचालन के सहायक निदेशक (तकनीकी) : 06 पद
● असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-1 : 04 पद
● सहायक निदेशक (IT) : 04 पद
● उप विधायी वकील (हिंदी शाखा) : 03 पद
● वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी : 02 पद
● सहायक निदेशक (विष विज्ञान) : 01 पद
● डिप्टी कमिश्नर (बागवानी) : 01 पद
● वैज्ञानिक अधिकारी (इलेक्ट्रिकल) : 01 पद
● मत्स्य अनुसंधान जांच अधिकारी : 01 पद
● रबर उत्पादन आयुक्त (रबर बोर्ड) : 01 पद
● वैज्ञानिक ‘बी’ (गैर-विनाशकारी) : 01 पद
● वैज्ञानिक ‘बी’ (विष विज्ञान) : 01 पद
Eligibility Criteria:
Official Notification के मुताबिक इस भर्ती (UPSC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने
वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त University या संस्थान यानि Institute से संबंधित पदों के लिए स्नातक
डिग्री, मास्टर डिग्री (Master Degree), पीएचडी या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए।
इसके साथ ही संबंधित कार्यों में भी अनुभव (Work Experience) होना चाहिए।
Age Limit:
संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की ओर से जारी Official Notification के मुताबिक इन पदों पर भर्ती
(UPSC Recruitment 2023) के लिए आवेदक की आयु 30 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Selection Process:
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन Written Exam और Interview के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी Official Notification चेक कर सकते हैं।
Application Fees:
खास बात यह है कि संघ लोक सेवा आयोग यानि Union Public Service Commission – UPSC की इस
भर्ती (UPSC Recruitment 2023) प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सिर्फ 25 रूपये खर्च करने होंगे।
Application Process:
इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आखिरी
तारीख 02 February, 2023 से पहले Online Apply कर सकते हैं। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
वहीं इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार Official Notification की मदद ले सकते हैं।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here