Thursday, March 16, 2023

DAE Recruitment 2023 : परमाणु ऊर्जा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करे अप्लाई

DAE Recruitment 2023 : परमाणु ऊर्जा विभाग यानि Department Of Atomic Energy ने कई पद पर

भर्ती निकाली है। इनके लिए Online Apply की प्रक्रिया 11 March, 2023 से शुरू हो गई है इसलिए अगर आप

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

भी इच्छुक हों तो देर न करें और जल्द से जल्द इन वैकेंसी के लिए अप्लाई (Online Apply) कर दें।

Vacancy Details:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, इस भर्ती (DAE Recruitment 2023) प्रक्रिया के

यह भी पढ़े :  Bihar Board 12th Result 2023 : इन कॉलेजों में से निकलेंगे इंटर के टॉपर, बोर्ड ने मंगाई कॉपियां, जानिए कब से शुरू होगा इंटरव्यू

माध्यम से Chief Fire Officer, Technical Officer, Station Officer, Sub Officer and

इसके अलावा Driver Cum Pump Operator जैसे कुल 124 पद पर भर्ती की जाएगी।

● चीफ फायर ऑफिसर : 01 पद

● डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर : 02 पद

● टेक्निकल ऑफिसर : 03 पद

● स्टेशन ऑफिसर : 07 पद

● सब ऑफिसर : 28 पद

● डाइवर/पम्प ऑपरेटर/फायरमैन : 83 पद

Education Qualification:

ऊपर बतायी गई इन वैकेंसी (DAE Recruitment 2023) के लिए Online Apply करने के लिए शैक्षिक

योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए

आधिकारिक वेबसाइट पर दिया DAE Recruitment 2023 Official Notification चेक कर लें।

Age Limit:

जहां तक इन पदों (DAE Recruitment 2023) के लिए एज लिमिट की बात है तो केवल Driver/Pump

यह भी पढ़े :  बड़ी खुशखबरी : LIC का जबरदस्‍त प्‍लान- देगा 3 गुना से ज्‍यादा रिटर्न, जानें आपको डेली कितना पैसा निवेश करना होगा

Operator/Fireman पद के लिए एज 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि बाकी पद के लिए

अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. इससे ज्यादा के उम्मीदवार Online Apply नहीं कर सकते हैं।

Selection Process:

आपको बता दें इन पद (DAE Recruitment 2023) पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.

जैसे Written Exam, Skill Test (ये पद के मुताबिक होगा), डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और Medical Exam.

Application Fees:

इन पद (DAE Recruitment 2023) पर Online Apply करने के लिए General, OBC और EWS

कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं SC, ST, PWD, ESM और फीमेल कैंडिडेट्स को

आवेदक (Applicants) के लिए आवेदन शुल्क यानि Application Fees नहीं देना है।

Application Process:

बताते चलें परमाणु ऊर्जा विभाग में निकले इन पद (DAE Recruitment 2023) पर अप्लाई करने के लिए

यह भी पढ़े :  Bihar Graduation Scholarship : कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, यहां से जल्दी करें अप्लाई, मिलेंगे 50,000 रुपये

कैंडिडेट्स के पास 10 April, 2023 तक का समय है. इस तारीख के बाद Online Application Form नहीं भरा

जा सकता. Online Application Form जमा करने के लिए DAE की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.