Apex Bank Recruitment 2023 : एमपी एपेक्स बैंक (MP Apex Bank) ने ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन (Online Application Form) आमंत्रित किए हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, एमपी एपेक्स बैंक (MP Apex Bank) द्वारा MP Apex
Bank Recruitment 2023 अभियान के तहत कुल 638 रिक्तियां भरी जानी हैं।
● कंप्यूटर प्रोग्रामर (वरिष्ठ प्रबंधन : 35 पद
● वित्तीय विश्लेषक (वरिष्ठ प्रबंधन) : 35 पद
● मार्केटिंग ऑफिसर (वरिष्ठ प्रबंधन) : 29 पद
● इंटर्नल ऑडिटर : 25 पद
● इंटर्नल इंस्पेक्टर : 17 पद
● ऑफिस सुपरिटेंडेंट : 12 पद
● ब्रांच इंस्पेक्टर : 17 पद
● ब्रांच मैनेजर : 367 पद
● असिस्टेंट चीफ सुपरवाइजर : 27 पद
● डिप्टी इंजीनियर : 08 पद
● सांख्यिकी अधिकारी : 15 पद
● अकाउंटेंट : 38 पद
● कंप्यूटर प्रोग्रामर -2 : 13 पद
Educational Qualification:
बताते चलें उम्मीदवारों जो भी इन पदों (MP Apex Bank Recruitment 2023) पर Online Apply करने का
मन बना रहे हैं, तो उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित Qualification होनी चाहिए।
Age Limit:
आपको बता दें जो उम्मीदवार इन पदों (MP Apex Bank Recruitment 2023) के लिए आवेदन कर रहे हैं,
उनकी न्यूनतम आयु (Minimum Age) 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं सरकारी नियमों (Government Rules) के अनुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
Application Fees:
बता दें इन पदों (MP Apex Bank Recruitment 2023) के लिए आवेदन शुल्क General/OBC/EWS
उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपये और SC/ST/PH के उम्मीदवारों (Candidates) को आवेदन शुल्क
(Application Fees) के तौर पर 250/- रुपये का भुगतान करना होगा।
Selection Process:
इन पदों (MP Apex Bank Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का चयन Online लिखित परीक्षा और
साक्षात्कार यानि Interview के माध्यम से होगा. इसके बाद शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting) किया जाएगा।
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (Written Exam & Interview) कुल 220 अंकों का होगा।
Application Process:
उम्मीदवार जो भी MP Apex बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, वे MP Apex Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर
जाकर Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
बता दें Online Apply प्रक्रिया बीते 10 March, 2023 से शुरू हो गई और 09 April, 2023 को समाप्त होगी।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here