Bihar Home Department LDC Recruitment 2023 : बिहार राज्य में बिहार गृह विभाग के तरफ से एक
बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है। आपको बताते चलें की बिहार गृह विभाग द्वारा यह भर्ती निम्नवर्गीय
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
लिपिक (Lower Division Clerk- LDC) के कुल 79 पदों के लिए निकाली गई है।
Vacancy Details:
बिहार गृह विभाग (Bihar Home Dept.) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 79 पदों को भरा जाएगा।
◆ UR : 34 पद
◆ EWS : 08 पद
◆ SC : 13 पद
◆ ST : 01 पद
◆ EWS : 14 पद
◆ BC : 07 पद
◆ BC Female : 02 पद
Education Qualification:
बताते चलें की इन पदों (Bihar Home Department LDC Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए
यह भर्ती सेवानिवृत निम्नवर्गीय लिपिकों के लिए निकाली गई है। अगर आप भी इन पदों पर Offline Apply करना
चाहते हैं, तो नीचे दी गयी Official Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Age Limit:
बता दें इन पदों (Bihar Home Department LDC Recruitment 2023) पर Offline Apply करने के
लिए आवेदक की आयु Official Notification की अंतिम तिथि तक 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं इसमें आवेदक का चयन प्रथमता : दो वर्षो अथवा उक्त पद पर Regular होने तक के लिए किया जायेगा।
वहीं अधिकतम उम्र सीमा (Maximum Age Limit) 65 वर्ष तक आवश्यकतानुसार (As Needed) एक -एक
साल के लिए उनकी सेवा का विस्तार उनके कार्यों की समीक्षा (Review) के उपरांत किया जायेगा।
Required Documents:
◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
◆ पैन कार्ड (PAN Card)
◆ पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
◆ पेंशन भुगतान आदेश (PPO) की अभिप्रमाणित छायाप्रति
◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)
How To Apply:
● इस भर्ती (Bihar Home Department LDC Recruitment 2023) में आवेदन करने के लिए आपको
सबसे पहले इसके Application Form को A4 साइज़ पेपर में सही प्रकार से प्रिंट करवाना होगा।
● इसका Application Form नीचे लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है।
● इसके बाद आपको Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना है।
● उसके बाद इस आवेदन के साथ माँगी गयी सभी Documents का छाया प्रति को संलग्न करना है।
● उसके बाद सभी को एक लिफाफे में डालकर चिपका देना है और नीचे दिए गये पते को इस लिफाफे पर सही से
लिख कर उसी पते पर स्पीड पोस्ट कर देना है। (Bihar Home Department LDC Recruitment 2023).
● इस प्रकार से आपका आवेदन (Online Apply) सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा।
आवेदन का पता:
दिनांक 15 March, 2023 के अपराहन 05 :00 बजे तक निबंधित डाक से या व्यक्तिगत रूप से अभियोजन
निदेशालय, मुख्य सचिवालय परिसर स्थित ब्लॉक -02, पटना -15 के कार्यालय में प्राप्त किया जायेगा।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here