BSF Recruitment 2023 Offline Apply : सीमा सुरक्षा बल यानि Border Security Force – BSF में
भर्ती होकर देशसेवा करने का कई युवाओं का सपना यानि Dream होता है। लेकिन कई बार सही जानकारी न मिल
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पाने के कारण कुछ युवाओं का यह Dream केवल सपना (Dream) ही बनकर रह जाता है। लेकिन नियर न्यूज़
(Near News) आपका यह सपना सच करवा रहा है। कैसे? सही जानकारी देकर।
Vacancy Details:
आपको बता दें सीमा सुरक्षा बल यानि Border Security Force – BSF ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर
बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत बढ़ई, स्टोर कीपर, मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, फिटर,
इसके अलावा वल्केनाइज ऑपरेटर समेत 254 पदों पर भर्तियां (BSF Recruitment 2023) कि जाएगी।
● वाहन मैकेनिक : 100 पद
● ऑटो इलेक्ट्रीशियन : 12 पद
● ब्लैक स्मिथ, टिन स्मिथ : 16 पद
● पेंटर : 19 पद
● असबाब : 18 पद
● टर्नर : 15 पद
● फिटर : 18 पद
● वल्केनाइज ऑपरेटर : 19 पद
● बढ़ई : 06 पद
● स्टोर कीपर : 20 पद
● स्टोर कीपर : 11 पद
Educational Qualification:
बताते चलें की सीमा सुरक्षा बल यानि BSF में इस भर्ती (BSF Recruitment 2023) प्रक्रिया में शामिल होने
वाले कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल (Recognized School) से 10वीं पास होना जरूरी है।
इसके साथ ही उसे Offline Apply करने वाले विभाग कि तकनिकी (Technical) जानकारी होनी जरुरी है।
Age Limit:
बता दें इस भर्ती (BSF Recruitment 2023) प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के
बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 January, 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, SC, ST
कैटेगरी के अभ्यर्थियों को Maximum Age Limit में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, OBC कैटेगरी के
अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) 3 साल की छूट मिलेगी।
Selection Process:
बताते चलें की इन पदों (BSF Recruitment 2023) पर कैंडिडेट्स का चयन Written Test, Physical Test,
Medical Test, Document Verification के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
Salary:
सीमा सुरक्षा बल यानि BSF के 254 पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट को 7वें वेतनमान ₹25,500-
81,100 Level-4 के आधार पर Salary मिलेगी। इसके तहत In Hand Salary 45,800 रुपए मिलेगी।
How To Apply:
आपको बता दें की 254 पदों के लिए कैंडिडेट को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सीमा सुरक्षा बल यानि
Border Security Force – BSF के ऑफिस में 03 January, 2023 तक भेजना होगा।
(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया हैं।)
(BSF Headquarter : Block 10, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003)
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |