Friday, June 2, 2023

Sarkari Naukri Bihar 2022 : बिहार में 10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए इन 10000 पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां देखें नोटिफिकेशन और करें आवेदन

SHARE

Bihar Government Jobs 2022 : बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे

युवाओं (Youths) के लिए सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) आया है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

10,000 से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्तियां:

Bihar Civil Court और DST Office समेत कई विभागों में 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.

खास बात ये है कि ये भर्तियां 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए निकाली गई हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया (Online Apply Process) जल्द बंद होने वाली है।

ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इन पदों पर Apply नहीं कर पाए हैं, वो जल्द से जल्द Online Apply कर लें.

आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर कर लें चेक:

बिहार के सरकारी विभागों में भर्ती के लिए जारी इन पदों पर Apply प्रक्रिया Online Mode में शुरू हुई है।

इन पदों (Bihar Sarkari Naukri 2022)पर आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट

पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) चेक कर लें. (लिंक नीचे दिया गया है।)

Bihar DLRS AMIN Recruitment 2022

बता दें बिहार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department of Bihar) में

अमीन और क्लर्क समेत कई पदों (Bihar DLRS AMIN Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकली है।

वहीं इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2506 पदों (Bihar DLRS AMIN Vacancy 2022)पर भर्तियां की जाएंगी.

आपको बता दें की इसमें Online Apply करने की आखिरी तारीख आगामी 21 October, 2022 है।

इस वैकेंसी में Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :  Flipkart Affiliate Business : फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू…

वहीं इसमें Online Apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (आवेदन लिंक नीचे दिया गया है)

Bihar Civil Court Recruitment 2022

Sarkari Naukri के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिहार सिविल कोर्ट (Bihar Civil Court) में नौकरी पाने का

शानदार मौका (Great Chance) सामने आया है. इस वैकेंसी (Bihar Civil Court Recruitment 2022) के

माध्यम से कुल 7,692 पदों पर भर्तियां (Bihar Civil Court Recruitment 2022) की जाएंगी।

बताते चलें की इसमें Clerk, Stenographer, चपरासी और कोर्ट रीडर जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।

Bihar Civil Court की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 September, 2022 से जारी है।

वहीं इसमें आवेदन (Online Apply) करने की आखिरी तारीख 20 October, 2022 है।

इस भर्ती (Bihar Civil Court Recruitment 2022) में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी है।

वहीं Online Apply करने के लिए जल्द से जल्द e Court Patna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

Bihar DST Recruitment 2022

बताते चलें की बिहार विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, पटना (Department Of Science & Technology

Of Bihar) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का शानदार मौका सामने आया है।

इसमें ऑफिस अटेंडेंट के पद पर बंपर वैकेंसी (Bihar DST Recruitment 2022) जारी हुई है।

वहीं इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 238 पदों पर भर्तियां (Bihar DST Recruitment 2022) की जाएंगी।

इस भर्ती (Bihar DST Recruitment 2022) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Bihar DST की

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं इस वैकेंसी के लिए Online Apply प्रक्रिया 31 October, 2022 को बंद हो जाएगी।

Vacancy NameNotificationApply Link
Bihar Civil Court Recruitment 2022Clerk | Stenographer | Court Reader | Peon /Orderly

Click Here
Bihar DST Recruitment 2022Click HereClick Here
Bihar DLRS AMIN Recruitment 2022Clerk | Amin | Kanoonago | Assistant Settlement OfficerClick Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.