Thursday, March 28, 2024
HomeNaukri10वीं पास के लिए SSC GD कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर...

10वीं पास के लिए SSC GD कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 69000 मिलेगी सैलरी, 31 अगस्त तक यहां से करें अप्लाई

SSC GD Constable 2021: लंबे समय से SSC GD Constable भर्ती परीक्षा का Notification का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए Good News है।

नोटिफिकेशन जारी:

बता दें की कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने SSC GD Constable के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी कर दी है।

जारी Notification 2021 के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), NIA, SSF में कांस्टेबलों के कुल 25,271 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यहां से करें अप्लाई:

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए Online Apply करना चाहते हैं, वे SSC की वेबसाइट पर जाकर पूरा फॉर्म पढ़ने के बाद Apply सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त:

बताते चलें कि Online Apply की अंतिम तिथि 31 August 2021 है।

वहीं Online Feea जमा कराने की अंतिम तिथि 2 September, 2021 और Challan से Fees जमा कराने की अंतिम तिथि 7 September, 2021 है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सैलरी:

बता दें की SSC GD Constable के पद पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10 या मैट्रिक Exam में सफल होना चाहिए।

वहीं जो उम्मीदवार Online Apply कर रहे हैं, उन्हें अपना योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए या तो फिर 1 August, 2021 तक परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

हालांकि अभी तक SSC GD Constable Exam 2021 की तारीख (Date) अभी तक नहीं जारी की गई है।

वहीं चयनित उम्मीदवारों को Pay Level- 3 है जो कि 21700 से 69100 के बीच होगी।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां:

Online Apply की शुरुआत की तिथि :17 July, 2021

Online Apply करने की अंतिम तिथि :31 August, 2021ंं

Online Fees जमा करने की अंतिम तिथि : 2 September, 2021

Offline Challan Generate करने की अंतिम तिथि- 4 September, 2021

Offline Challan द्वारा शुल्क भुगतान- 7 September, 2021

ये होनी चाहिए उम्र:

बता दें की SSC GD Constable भर्ती परीक्षा के लिए Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु

18 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए।

वहीं आयु सीमा के लिए कट ऑफ तिथि 1 August, 2021 है।

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी उपलब्ध है।

वहीं इस SSC GD Constable Exam से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SSC GD Constable Apply Link : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.