Tuesday, March 28, 2023

Sarkari Naukri 2023 : 8वीं पास के लिए मुजफ्फरपुर समेत इन 14 जिलों में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा चयन, यहां से जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri Bihar 2023 : बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं।

Name Of The Posts:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) के अंतर्गत

Ex-Servicemen Contributory Health Scheme – ECHS ने क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर,

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

चौकीदार, सफाई वाला से लेकर नर्सिंग असिस्टेंट, मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

इन पदों के लिए रिक्तियां Bihar के जिन स्थानों के लिए निकाली गई हैं, वे आरा, दानापुर, मुजफ्फरपुर, छपरा,

यह भी पढ़े :  BRABU P.HD. Course Work Exam : एजुकेशन संकाय के कोर्सवर्क की परीक्षा आज से, बदल गए केंद्र, यहां पढ़ें सुबह की ताजा खबर

दरभंगा, मोतीहारी, हाजीपुर, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया हैं।

Vacancy Details:

बताते चलें की रक्षा मंत्रालय के अधीन Ex-Servicemen Contributory Health Scheme – ECHS के पटना

रीजन के अंतर्गत 14 विभिन्न पॉलीक्लिनिक में 102 पदों पर भर्ती के लिए Offline आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

वहीं उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन पदों पर संविदा के आधार (Contract Basis) पर भर्ती होनी है।

Eligibility Criteria:

बता दें यह भर्ती 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन, डिप्लोमा एवं MBBS करने वाले उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है।

Selection Process:

बता दें ECHS पटना रीजन द्वारा विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन Interview के आधार पर किया

जाना है। वहीं इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान Official Notification में किया जा चुका है। इसके अनुसार,

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 3 Result : स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा की एक लाख कॉपियों की जांच पूरी, जानिए कब तक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट?

OIC, Medical Officer, Medical Specialist, Dental Officer & Gynecologist पदों के लिए

इंटरव्यू 20 फरवरी, 2023 को होगा। इसके बाद 21 फरवरी, 2023 को Laboratory Technician,

Physiotherapist, Pharmacist, Nursing Assistant and Dental Hygienist/Assistant/

Technician पदों के लिए इंटरव्यू होगा। वहीं, Driver, Chowkidar, Female Attendant, Peon &

Safaiwala पदों के लिए इंटरव्यू 22 फरवरी, 2023 को होंगे। सबसे आखिर में 23 फरवरी, 2023 को आइटी

नेटवर्क टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क पदों के लिए Interview का आयोजन किया जाएगा।

Salary:

बताते चलें की अलग अलग पदों के लिए 16,800 रुपये से लेकर 75,000 रूपए तक का Salary निर्धारित है।

Application Process:

बताते चलें की बिहार के पटना रीजन के अंतर्गत आने वाले Ex-Servicemen Contributory Health

Scheme – ECHS के पॉलीक्लिनिक्स के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदावर ECHS की

यह भी पढ़े :  CRPF Recruitment 2023 : कॉन्स्टेबल के 9000+ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई, 69,000 सैलरी

आधिकारिक वेबसाइट के Recruitment सेक्शन में एक्टिव लिंक से Application Form डाउनलोड कर

सकते हैं। उम्मीदवारों को इस Application Form को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए Documents की

स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ आज 31 January, 2023 नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर जमा करना होगा।

(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट की सबसे नीचे दिया गया है।)

इंटरव्यू का स्थान : Station Sainik Institute, C/o HQ Jharkhand & Bihar Sub Area, Danapur Cantt, Patna (Bihar) – 801503

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.