IB Recruitment 2023 Online Apply : इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि खुफिया एजेंसी (Intelligence Bureau-
IB) के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बता दें इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा यह भर्ती Security Assistant और MTS के पदों के लिए निकाली गई है।
◆ Security Assistant (SA) : 1525 पद
◆ MTS (Multi Tasking Staff) : 150 पद
Education Qualification:
इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS के पदों पर आवेदन करने
हेतू आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 10वीं रखी गई है। यानि आवेदक को
मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा यानि मैट्रिक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Age Limit:
इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS के पदों पर आवेदन करने
हेतू आवेदको का Minimum आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि आवेदक का Maximum आयु सीमा 27 वर्ष
रखी गई है। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू लिया जायेगा। आयु सीमा के अधिक जानकारी के लिए
वेबसाइट पर जारी IB Recruitment 2023 Official Notification को पढ़ सकते हैं।
Application Fees:
इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS के पदों पर आवेदन करने
हेतू Application Fees अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए Gen/
OBC / EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क यानि Application Fees 500/- रुपया रखा गया है,
जबकि ST/ SC/ PWD वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 50/- रुपया रखी गई है।
Selection Process:
आपको बताते चलें की इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS
के पदों पर Online Apply करने हेतू आवेदकों का चयन Written Test, Interview, Document
Verification और Medical Examination के माध्यम से किया जायेगा।
Important Documents:
इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB के इन पदों (IB Recruitment 2023) पर आवेदन की लिए आवेदको के पास कुछ
आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) का होना अनिवार्य है। जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।
◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
◆ पैन कार्ड (PAN Card)
◆ 10वीं का मार्कशीट (10th Certificate)
◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
◆ ईमेल Id (Email Id)
◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)
Application Process:
आपको बता दूँ कि इन भर्ती (IB Recruitment 2023) के लिए आवेदकों का Application ऑनलाइन के
माध्यम से माँगी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी अपना आवेदन आगामी 21 January, 2023 से IB की वेबसाइट
पर जाकर कर सकते हैं, जबकि Online Apply की अंतिम तिथि 10 February, 2023 तक रखी गई है।
Online Apply – Click Here (21 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here