BSNL Recruitment 2023 : राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (National Apprenticeship Training
Scheme- NATS) ने BSNL हरियाणा अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिस प्रकाशित कर दिया है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
आपको बताते चलें की ये भर्तियां (BSNL Recruitment 2023) हरियाणा सर्किल के लिए हैं।
Vacancy Details:
Official Notification में दी जानकारी के अनुसार भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL, हरियाणा
टेलीकॉम सर्किल ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship Training) के
लिए 40 पद पर भर्ती निकाली है। बताते चलें की इनकी नियुक्ति 01 साल के पीरियड के लिए होगी।
Eligibility Criteria:
बता दें पात्रता (Eligibility Criteria) संबंधी डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर
सकते हैं। मोटे तौर पर किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास यानि Graduation किए कैंडिडेट्स या डिप्लोमा होल्डर
Online Apply कर सकते हैं। बताते चलें ये Graduate Technical या Non- Technical कैसे भी हो सकते हैं।
Age Limit:
आयु सीमा (Age Limit) की बात करें तो इन पद (BSNL Recruitment 2023) के लिए 25 साल तक के
कैंडिडेट्स Online Apply के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Selection Process:
इस पद (BSNL Apprentice Recruitment 2023) पर कैंडिडटे्स का सेलेक्शन Certificate और डॉक्यूमेंट
वैरीफिकेशन (Document Verification) के बेसिस पर होगा। इसका आयोजन 26 April, 2023 के दिन किया
जाएगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर BSNL Haryana की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
आपको बताते चलें की लिस्ट की घोषणा May, 2023 के पहले हफ्ते में की जाएगी. इसकी तारीख अभी साफ नहीं है
लेकिन से BSNL Haryana की आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी पा सकते है।
Salary:
इन पदों (BSNL Apprentice Recruitment 2023) पर सेलेक्ट होने पर Technician Apprentice या
Diploma Holder जो किसी भी स्ट्रीम के हैं उन्हें 8,000 रुपये स्टाइपेन मिलेगा. जबकि ग्रेजुएट अप्रेंटिस या
डिग्री अप्रेंटिस (Degree Apprentice) जो किसी भी स्ट्रीम के हैं उन्हें 9,000 रुपये स्टाइपेन मिलेगी।
How To Apply:
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited- BSNL) में निकले अप्रेंटिस पद पर
Online Apply की प्रक्रिया बीते 24 March, 2023 से शुरू हो गए हैं और इन पर Online Apply करने की
लास्ट डेट 15 April, 2023 है. इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। ये
भी जान लें कि इन पद के लिए केवल Only Online Apply) किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया
गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now