Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriSarkari Naukri Bihar 2023 : बिहार विधानसभा में बंपर बहाली के लिए...

Sarkari Naukri Bihar 2023 : बिहार विधानसभा में बंपर बहाली के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब Direct Link से इस दिन तक करें अप्लाई

Sarkari Naukri Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023 : बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा सुरक्षा प्रहरी

के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु Notification जारी किया गया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ka Details

Organization NameBihar Vidhan Sabha Secretariat
Article NameBihar Vidhan Sabha Bharti 2023
Post NameSecurity Guard
Total Vacancy69 Posts
Apply ModeOnline
Online Apply Start Date25 April, 2023
Online Apply Last Date26 May, 2023
Official Websitevidhansabha.bih.nic.in

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ka Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 भर्ती के अंतर्गत कुल

69 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिसमें कुल पदों के 35% पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित

हैं। अर्थात 69 में से 25 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन यानि Selection किया जाएगा।

Name Of The PostsTotal Vacancy
Security Guard (Male/ Female)69

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बताते चलें Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी Online Apply करने की

अंतिम तिथि को राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना

चाहिए। साथ ही अभ्यार्थियों को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य (Must Be An Indian Citizen) है।

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

बता दें Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम (Minimum) आयु

18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। General वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए Maximum आयु

सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें BC एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Maximum आयु

सीमा 27 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए Maximum आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

SC एवं ST वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदक की आयु की गणना 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा की प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की

जाएगी। बताते चलें आयु की गणना 01 August, 2022 को आधार मानकर की जाएगी।

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ka Selection Process

बताते चलें Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 भर्ती के तहत सुरक्षा प्रहरी के पद पर अभ्यर्थियों का चयन

प्रारंभिक परीक्षा एवं शारीरिक जांच / दक्षता परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। सबसे पहले पात्र अभ्यर्थियों के लिए

Offline / OMR शीट के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में Objective

Type के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी तथा इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक

प्रश्न एक अंक का होगा। प्रारंभिक परीक्षा में गणित से संबंधित प्रश्नों की संख्या 50 होगी एवं सामान्य अध्ययन

यानि General Studies से संबंधित प्रश्नों की संख्या भी 50 होगी।

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ki Salary

बताते चलें Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 भर्ती के अंतर्गत सुरक्षा प्रहरी के पदों पर नियुक्त अभ्यार्थियों को

Level 3 के अनुसार ₹21,700 69,100 + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते दिए जाएंगे। वेतनमान की विस्तृत

जानकारी के लिए Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Official Notification जरूर चेक करें।

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ka Application Fees

बताते चलें Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 भर्ती के लिए आवेदन हेतु बिहार राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग,

पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Application Fees

₹675 निर्धारित किया गया है। राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को भी Online Apply करने हेतु ₹675

आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बिहार राज्य के SC-ST एवं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए

ऑनलाइन आवेदन फीस (Online Application Fees) ₹180 निर्धारित किया गया है।

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ke Liye Required Documents

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● Email ID.

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 Ka Apply Process

● इन Bihar Vidhan Sabha Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar

Vidhan Sabha की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।(आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Online ApplyClick Here
Last Date Extended NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.