Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriBihar SSC Bharti 2022 : बिहार SSC में इन पदों पर निकली...

Bihar SSC Bharti 2022 : बिहार SSC में इन पदों पर निकली बंपर बहाली, इस दिन से आवेदन शुरू, बस होनी चाहिये ये योग्यता, 38000+ सैलरी

BSSC Recruitment 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा लंबे समय बाद एक नई भर्ती का

नोटिफिकेशन (BSSC Senior Scientific Assistant Recruitment 2022 Notification) जारी हुआ है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

बताते चलें की BSSC द्वारा यह भर्ती वरीय वैज्ञानिक सहायक के कुल 131 पदों पर आयोजित की जाएगी।

Eligibility Criteria:

इन पदों पर भर्ती के लिए (BSSC Senior Scientific Assistant Recruitment 2022) के आवेदन हेतु

अलग-अलग पदनाम के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी BSSC

Senior Scientific Assistant Recruitment 2022 Official Notification में देखी जा सकती है।

Age Limit:

इन पदों पर भर्ती के लिए (BSSC Senior Scientific Assistant Recruitment 2022) के आवेदन हेतु

अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसकी पूरी जानकारी BSSC

Senior Scientific Assistant Recruitment 2022 Official Notification में देखी जा सकती है।

Salary:

बता दें की BSSC Senior Scientific Assistant Recruitment 2022 में चयनित आवेदकों का वेतनमान

इस प्रकार रहेगा- Salary Level-6 (अनुपदीक्षित वेतन बैड  9300-38400+2 ग्रेड पे 4200.

Application Fees:

बताते चलें BSSC Senior Scientific Assistant Recruitment 2022 के आवेदन के लिए सामान्य,

OBC एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए ₹540 जबकि अनुसूचित जाति (SC) एवं जनजाति (ST), PH,

EWS, महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹135 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान

Online मोड में ही Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI, Etc के द्वारा किया जा सकता है।

How To Apply:

बता दें कि इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply

कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कल यानि 22 Nov. 2022 से लेकर 24 December, 2022 तक मांगे गए हैं।

वहीं Online Apply से पहले आवेदक एक बार Official नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लेंगे।

Online Apply – Click Here (कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.