Wednesday, March 22, 2023

Bihar Police Vacancy 2023 : बिहार पुलिस में हवलदार सहित 7808 पदों पर बंपर बहाली, नोटिफिकेशन जल्द, पढ़ें पूरी खबर

Bihar Police Dial 112 Bumper Vacancy 2023 : बिहार पुलिस मुख्यालय के Emergency Response

Support System- ERSS डायल 112 में नौकरियों की बड़ी बहार आने वाली है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

7808 पदों पर होगी बहाली:

फिलहाल पहले चरण में बहाली होने वाले पुलिस और गैर पुलिस पोस्ट के 7808 पदों को लेकर योजना तैयार की गई

है। इनमें सबसे अधिक 5856 पदों पर सिपाही और चालक सिपाही की बहाली होगी. इसके अलावा 159 पदों पर

यह भी पढ़े :  NWDA Recruitment 2023 : क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास व ग्रेजुएट्स करें आवेदन, 1 लाख+ सैलरी

इंस्पेक्टर, 887 पदों पर एसआई (SI) और 594 पदों पर एएसआई (ASI) तैनात किए जाएंगे. इन सभी 7808 पदों

पर बहाली से राज्य सरकार (Bihar Government) पर सालाना 421.30 करोड़ रुपये का राजस्व बोझ बढ़ेगा।

400 वाहनों के प्रबंधन (Management Of Vehicles) पर सालाना 392.56 करोड़ रुपये व्यय होगा।

तीसरे चक्र में पुलिस मुख्यालय में डेडिकेटेड आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर (Dedicated Organization Structure) के

लिए 106 पदों का सृजन किया गया है. इनमें दो SP, एक ASP, छह DSP, 14 पुलिस निरीक्षक, 18 पुलिस अवर

निरीक्षक, 14 सहायक अवर निरीक्षक, 09 चालक सिपाही, 34 सिपाही, एक प्रशाखा पदाधिकारी, तीन

सहायक, तीन निम्न वर्गीय लिपिक (Lower Class Clerk) और एक परिचारी शामिल हैं. इन पर सालाना

7.29 करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक Emergency Response

यह भी पढ़े :  Career Option : 10वीं, 12वीं के बाद CRPF कैसे ज्वाइन करें? जानिए उम्र, कद, सैलरी समेत पूरी जानकारी…

Support System के दूसरे चरण में 19288 पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन किया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स:

◆ पुलिस निरीक्षक : 138 पद

◆ पुलिस अवर निरीक्षक : 828 पद

◆ सहायक अवर निरीक्षक : 552 पद

◆ चालक हवलदार : 315 पद

◆ चालक सिपाही : 1065 पद

◆ हवलदार : 990 पद

◆ सिपाही : 3423 पद

जल्द शुरू होगी बहाली प्रक्रिया:

बता दें कि राज्य के हर जिले में Command And Control Center बनाने की योजना है. इन सभी जिलों

के लिए इन पदों पर जल्द ही बहाली (Bihar Police Dial 112 Bumper Vacancy 2023) प्रक्रिया शुरू

होगी. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन आने वाला है। (Bihar Police Dial 112 Vacancy 2023).

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.