Friday, March 29, 2024
HomeNaukriBIHAR : पंचायती राज विभाग में 13270 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति,...

BIHAR : पंचायती राज विभाग में 13270 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, यहां जाने कब से कर सकेंगे आवेदन

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2022 : गांवों में 7 Nischay Yojna के तहत दो महत्वपूर्ण विकास योज और सफल क्रियान्वयन के बाद अब उनके मेंटेनेंस बड़ी चुनौती (Big Challenge) बनी हुई है।

बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू:

बताते चलें किया यह देखते हुए Bihar Panchayati Raj Vibhag में Gram Panchayat से लेकर मुख्यालय तक बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

3161 पंचायत सचिवों की नियुक्ति इसी माह:

बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानि BSSC से चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3161 पंचायत सचिवों यानि

Panchayat Secretaries की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने विभाग शुरू करेगा।

इससे Panchayat Level पर चलाए जा रहे विकास कार्यों(Development Works) का लेखा-जोखा रखने और विकास राशि के खर्च में आसानी होगी।

इंजीनियर संवर्ग के 1314 पदों पर होनी है नियुक्ति:

बिहार पंचायती राज अभियंत्रण संगठन(Bihar Panchayati Raj Engineering Organization) के गठन की प्रक्रिया पूरे होने के करीब है।

इसके अंतर्गत विभाग में इंजीनियर संवर्ग (Engineer Cadre) के 1314 पदों पर नियुक्ति होनी है।

विकास योजनाओं (Development Plans) की अनवरत मॉनिटरिंग (Monitoring) यानी कड़ी निगरानी के लिए

Junior Engineer से लेकर Superintendent Engineer के 1048 पद बनाए गए हैं।

मुख्यालय स्तर (Headquarters Level) पर 7 पद और 38 जिलों में काम करने के लिए 1041 Engineers के हैं।

वहीं District Level पर अभियंत्रण संगठन कार्यालयों (Engineering Organization Offices) के संचालन के लिये तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के 266 पद हैं।

इन आयोगों से होना है इंजीनियरों का चयन:

इंजीनियरों के पदों में Assistant Engineer और Executive Engineers का चयन BPSC से और

Junior Engineers का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC से होना है।

वहीं तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के पद कर्मचारी चयन आयोग (BPSC) से भरे जाने हैं।

8795 लिपिकों के नए पद किये जा रहे है सृजित:

पंचायत प्रखंड (Panchayat Block) से लेकर प्रमंडल स्तर (Divisional Level) तक के क्षेत्रीय कार्यालयों यानि

Regional Offices के संचालन के लिये 8795 लिपिकों (Clerks) के नए पद सृजित किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.