Friday, March 24, 2023

Bihar KGBV Recruitment 2023 : कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में 3976 पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका, 5वीं पास भी जल्द करें आवेदन

Bihar KGBV Recruitment 2023 : कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika

Vidyalaya- KGBV) में कार्य करने वाले युवक एवं युवतीओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

Official Notification के अनुसार, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् (Bihar Education Project

Council) के द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय भर्ती में 9 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है।

आपको बता दें ये भर्ती कुल 3976 पदों (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए निकाली गई है।

● वार्डन – सह – शिक्षिका : 331 पद

● अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) : 343 पद

● अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) : 480 पद

● अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) : 426 पद

● लेखपाल – सह – सहायक : 262 पद

● अनुसेवक : 284 पद

● चौकीदार / रात्रि प्रहरी : 462 पद

● मुख्य रसोईया : 395 पद

● सहायक रसोईया : 990 पद

Important Dates:

बताते चलें कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय यानि KGBV के इन अलग- अलग पदों पर आवेदन 19 December,

2022 से लेकर 20 January, 2023 तक कर सकते हैं। पहले आवेदन की तिथि 19 December, 2022 से लेकर

10 January, 2023 तक रखी गई थी। आपको बता दें की इन पदों (Bihar KGBV Recruitment 2023) के

योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

Eligibility Criteria:

बता दें इन पदों पर भर्ती (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतू आवेदक का

यह भी पढ़े :  Career Option After 12th : 12वीं पास स्टूडेंट्स इन 30 क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर, लाखों में मिलेगी सैलरी, जाने पूरी डिटेल विस्तार से…

शैक्षणिक योग्यता Bihar Education Project Council द्वारा जारी कर दिया गया है। KGBV के इन

पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग तय की गई है।

● वार्डन – सह – शिक्षिका:

बता दें की इस पद पर Online Apply के लिए स्नातक (किसी भाषा से) होना अनिवार्य है।

● अंशकालिक शिक्षिका (भाषा):

बताते चलें की इस पद पर Online Apply के लिए स्नातक (Hindi /English विषय से) होना अनिवार्य है |

● अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित):

इस पद पर आवेदन के लिए स्नातक (रसायन /भौतकी के साथ गणित या जीवविज्ञान विषय से) होना अनिवार्य है।

● अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान):

आपको बताते चलें की इस पद पर Online Apply के लिए स्नातक (इतिहास, अर्थशास्त्र , भूगोल , राजनीती

शास्त्र एवं समाजशास्त्र , गृह विज्ञान , मनोविज्ञान में किसी भी दो विषय में उत्तीर्ण , जिसमे एक विषय अनिवार्यता

इतिहास/भूगोल या गृह विज्ञान/मनोविज्ञान या अर्थशास्त्र /राजनीति शास्त्र, हो) होना अनिवार्य हैं।

● लेखपाल – सह – सहायक:

आपको बता दें इस पद (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए B.COM. का होना अनिवार्य है।

● अनुसेवक:

बता दें की इस पद (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

● चौकीदार / रात्रि प्रहरी:

आपको बताते चलें की इस पद की लिए मैट्रिक यानि 10वीं पास होना अनिवार्य है।

● मुख्य रसोईया:

बता दें इस पद (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए पंचम/ मैट्रिक का होना अनिवार्य है।

Age Limit:

बता दें इन पदों पर भर्ती (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतू आवेदक का आयु

सीमा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् यानि Bihar Education Project Council- BEPC द्वारा जारी कर

दिया गया है। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का न्यूनतम (Minimum)

यह भी पढ़े :  Aadhaar Card : अब बिना आधार वेरिफिकेशन के नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ! जानिए पूरी प्रोसेस

आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि आवेदक का अधिकतम (Maximum) आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है।

Application Fees:

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय यानि KGBV के इन पदों पर Online Apply के लिए अलग अलग पदों के अनुसार

आवेदन शुल्क (Application Fees) भी अलग अलग रखी गई है। आवेदक अपने योग्यता के अनुसार भरे गए

पदों का आवेदन शुल्क (Application Fees) को Online के माध्यम से हीं भुगतान कर सकते हैं।

● वार्डन – सह – शिक्षिका : ₹400/-

● अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) : ₹400/-

● अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) : ₹400/-

● अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) : ₹400/-

● लेखपाल – सह – सहायक : ₹400/-

● अनुसेवक : ₹0/-

● चौकीदार / रात्रि प्रहरी : ₹0/-

● मुख्य रसोईया : ₹0/-

● सहायक रसोईया : ₹0/-

Important Dates:

बता दें इन पदों पर भर्ती (Bihar KGBV Recruitment 2023) के लिए Online Apply हेतू आवेदक का

आवश्यक दस्तावेज बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा जारी कर दिया गया है। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय

यानि KGBV के इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● ईमेल Id (Email ID)

Salary:

बता दें की कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय यानि KGBV के इन पदों (Bihar KGBV Recruitment 2023) पर

भर्ती के लिए चयनित आवेदकों का सैलरी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् (BEPC) द्वारा जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  IPO : शेयर बाजार में कमाई का एक और मौका! खुल गया है इस कंपनी का IPO, फटाफट देख लें पूरी डिटेल

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय यानि KGBV के इन पदों के लिए चयन होने वाले अभ्यार्थी का वेतन यानि Salary

अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग रखी गई है। जिसे विस्तार से नीचे बताया गया है।

● वार्डन – सह – शिक्षिका : ₹15,000/-

● अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) : ₹13,000/-

● अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) : ₹13,000/-

● अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) : ₹13,000/-

● लेखपाल – सह – सहायक : ₹8500+2000/- (आवसीय भत्ता)

● अनुसेवक : ₹6,500/-

● चौकीदार / रात्रि प्रहरी : ₹6,500/-

● मुख्य रसोईया : ₹6,500/-

● सहायक रसोईया : ₹6,500/-

Bihar KGBV Recruitment 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय KGBV में इस Bihar KGBV Recruitment 2023 के लिए सबसे पहले

आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है।

● होम पेज पर आपको Online Apply का विकल्प मिल जायेगा, इस पर आपको क्लिक करना है।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने Online Registration Form खुल जायेगा।

● पूछे गए सभी जानकारी को सही से भरकर Register पर क्लिक कर देना है।

● अब आपके द्वारा दिए फए मोबाइल नंबर पर Registration No. और Password प्राप्त होगा।

● इसके बाद आपको प्राप्त Registration No. और Password की मदद से इस पोर्टल को Login करना है।

● पूछे गए सभी जानकारी (All Information) को सही सही भरना है और फिर

● इसके बाद मांगे गए दस्तावेज (Documents) को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

● फिर अपनी चुने गए पोस्ट के अनुसार आवेदन शुल्क यानि Application Fees का भुगतान करना होगा।

● अंत में सबमिट (Submit) के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

● इसके बाद एक प्रिंट (Print Out) निकल कर अपने पास इसे सुरक्षित रख सकते हैं।

Online Apply – Click Here

Last Date Extended Notice – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.