Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriBihar Naukri 2022 : स्नातक पास करें आवेदन, 1562 पदों पर बंपर...

Bihar Naukri 2022 : स्नातक पास करें आवेदन, 1562 पदों पर बंपर बहाली, 81000+ तक होगी सैलरी

Bihar Civil Court Stenographer Bharti 2022 : बिहार के पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) की

और से ऑफिशियल वेबसाइट में नई भर्ती का विज्ञापन (Official Advertisement) जारी किया गया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

बता दें की Patna Civil Court की ओर से यह भर्ती कुल 1562 पदों पर आयोजित की जाएगी।

Eligibility Criteria:

बताते चलें की Bihar Civil Court Stenographer Bharti 2022 के आवेदन हेतु आवेदक, भारत के किसी

भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री यानि Graduation Degree प्राप्त होना चाहिए, जिसकी

विस्तृत जानकारी Bihar Civil Court Stenographer Bharti 2022 Notification में देखी जा सकती है।

इसीलिए अभ्यर्थी से अनुरोध है कि शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर Click

करके Bihar Civil Court Stenographer Bharti 2022 Notification डाउनलोड कर अवश्य पढ़ लें।

Age Limit:

बता दें की Bihar Civil Court Stenographer Bharti 2022 के आवेदन हेतु Minimum आयु 21 वर्ष

जबकि Maximum आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें अलग-अलग वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए

अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए Official Notification को पढ़ें।

Application Fees:

आपको बता दें Bihar Civil Court Stenographer Bharti 2022 के आवेदन हेतु सामान्य, BC/EBC/EWS

वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹800 जबकि SC, ST, PH वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क यानि

Application Fees निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम में ही Debit Card,

इसके अलावा Credit Card, Net Banking, UPI Etc के माध्यम से किया जाएगा।

How To Apply?

◆ सबसे ज्यादा इसके लिए अभ्यर्थी को नीचे दिए गए टेबल में वेबसाइट का लिंक है, उस पर Click करना है।

◆ इसके बाद Official Notification को Download कर अच्छे से पढ़ के अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लेना है।

◆ फिर नीचे Apply लिंक पर Click करके आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर लेना है।

◆ तत्पश्चात Application Fees का भुगतान कर SUBMIT बटन पर Click करना है।

◆ आवेदन (Online Apply) सफल होते ही उसका Print Out अवश्य निकाल लें।

Apply Online – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.