BCCL Recruitment 2023 : नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो सकता है। बता
दें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
BCCL Bharti 2023 Ka Vacancy Details
बताते चलें की भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited- BCCL) ने एक भर्ती
Official नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 77 पद पर भर्तियां की जाएगी।
BCCL Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria
बताते चलें की इस BCCL Bharti 2023 भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Diploma/
Degree (Mining Engineering) के साथ-साथ Valid Overmanship Competency Certificate,
इसके अलावा Gas Testing Certificate, First Aid Certificate होना चाहिए।
BCCL Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
आपको बता दें इस BCCL Bharti 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 साल के
बीच होनी चाहिए. जबकि SC / ST के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
BCCL Bharti 2023 Ka Selection Process
वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन BCCL Recruitment 2023 पद पर उम्मीदवारों का चयन
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
BCCL Bharti 2023 Ki Salary
इन BCCL Bharti 2023 पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,852 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।
BCCL Bharti 2023 Ka Application Fees
बता दें इस BCCL Bharti 2023 भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को Application Fees का भुगतान करना
होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपये का Application Fees भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित
श्रेणी (Reserve Category) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी।
BCCL Bharti 2023 Ka Apply Process
बताते चलें की इस BCCL Bharti 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अपने
Application Form को महाप्रबंधक (कार्मिक/ईई), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal
Limited), कोयला भवन, बीसीसीएल टाउनशिप, धनबाद जिला, झारखंड- 826005 पर भेज दें. अभ्यर्थी का
आवेदन पत्र 25 May, 2023 शाम 05:00 PM बजे तक तय पते पर पहुंच जाना चाहिए।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now