BOB Recruitment 2022 : बैंक में नौकरी (Job In Bank) की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी
खबर (Good News For Candidates) है। (Bank Of Baroda Recruitment 2022).
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें की Bank Of Baroda- BOB ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। (BOB Recruitment 2022).
Vacancy Details:
बता दें इस भर्ती (BOB Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 346 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
जिनमें Senior Relationship Manager के 320 पद, e-Wealth Relationship Manager के 24 पद,
Group Sales Head (Virtual RM Sales Head) का 1 पद और Operations का भी 1 पद शामिल है।
Eligibility Criteria:
इस भर्ती (BOB Recruitment 2022) के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है।
जिसे उम्मीदवार BOB की वेबसाइट पर जाकर Official Notification में चेक कर सकते हैं।
Application Fees:
बताते चलें की इन पदों पर Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों को Application Fees जमा करना होगा.
सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी (SC), एसटी
(ST), पीडब्ल्यूडी (PWD) और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
Application Process:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (BOB Recruitment 2022) पर Online Apply करना
चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)
बता दें की इस भर्ती के लिए BOB ने विज्ञापन 30 September, 2022 को जारी किया था और इसी के
साथ Online Apply प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 20 October, 2022 थी, जिसे
बढ़ाकर पहले 30 October, 2022 और फिर 10 November, 2022 कर दिया गया था।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here