Saturday, March 25, 2023

Bank Recruitment 2023 : इस बैंक में निकली 3.5 लाख रुपये तक की सैलरी वाली नौकरी, ग्रेजुएट्स युवा करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल्स

IndBank Recruitment 2023 : इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विस लिमिटेड (IBMBSL) डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग

टर्मिनल्स और बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (Accounts) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

बता दें IndBank Recruitment 2023 अभियान के माध्यम से कुल 10 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

● डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल के लिए : 09 पद

● बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स) : 01 पद

Eligibility Criteria:

● डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल:

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ  NISM/NCFM क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में 45000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी, देखें पूरी डिटेल्स

● बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स):

बताते चलें की इन पदों (IndBank Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवार की किसी भी विषय में बैचलर

डिग्री (Bachelor Degree) होना चाहिए. B.COM. वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

Age Limit:

● डीलर- स्टॉक ब्रोकिंग टर्मिनल:

बताते चलें की इन पदों (IndBank Recruitment 2023) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम

यानि Minimum उम्र 21 साल और अधिकतम यानि Maximum उम्र 35 साल होनी चाहिए।

● बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (अकाउंट्स):

बता दें की इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

How To Apply:

इन पदों (IndBank Recruitment 2023) के लिए IndBank की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म

डाउनलोड करना होगा। (ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स का इंटरव्यू शुरू, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड

इसके बाद Offline Application Form को भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों (Required Documents) की

एक प्रति के साथ कूरियर/पंजीकृत डाक से दिए गए पते पर 14 January, 2023 तक भेजना होगा।

उम्मीदवारों को भरे हुए Application Form के साथ सभी दस्तावेजों (Required Documents) की स्कैन

की हुई कॉपी [email protected] पर भी मेल (Email) करना होगा।

हेड एडमिनिस्ट्रेशन, नंबर 480, पहली मंजिल खिवराज कॉम्प्लेक्स I,अन्ना सलाई, नंदनम चेन्नई-35

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.