Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriIBPS Clerk Recruitment 2021 : क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए...

IBPS Clerk Recruitment 2021 : क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पर लगी रोक, जाने पूरा मामला

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

IBPS Clerk Recruitment 2021 : IBPS ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए Online Apply प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

जाने वजह:

Media Reports के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि कन्नड़ को एक भाषा

के रूप में नहीं रखने के कारण कर्नाटक से उत्पन्न भाषा विवाद के चलते IBPS Clerk Recruitment 2021 के Online Apply की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।

इसलिए, IBPS ने विवाद सुलझने तक के लिए Online Apply की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

वहीं इस संबंध में IBPS के आधिकारिक वेबसाइट में लिखा गया है कि, ‘CRP-CLERKS-XI ऑनलाइन आवेदन Link के लिए भर्ती प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई है।

उम्मीदवारों को यह सलाह:

ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Online Apply Link के संबंध में Latest Update के लिए IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।

1 अगस्त तक थी अंतिम तिथि:

IBPS Clerk Recruitment 2021 के Online आवेदन “कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP Clerk XI) के

लिए 01 अगस्त 2021 को या उससे पहले IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर Online आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आयु सीमा:

वहीं IBPS Clerk Recruitment 2021 के अधिसूचना के लिए Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

दो चरणों में होगी ऑनलाइन परीक्षा:

बताते चलें की Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि IBPS Clerk Recruitment 2021 ऑनलाइन Exam पर आधारित होगा, जो दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

इसके अनुसार पहला चरण(First Steps) कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (100 अंक)

और दूसरा चरण(Second Steps) कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा (200 अंक) की होगी।

28 अगस्त से 04 सितंबर 2021 तक आयोजित होगी परीक्षा:

बता दें कि IBPS Clerk Exam 2021, 28 अगस्त से 04 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाली है।

इन बैंकों में होगी नियुक्तियां:

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया(B.O.I), केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया(C.B.I.), बैंक ऑफ बड़ौदा(B.O.B.),

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब सहित 11 बैंकों में कुल 5830 IBPS Clerk में पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

वहीं परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को IBPS के आधिाकरिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.