BECIL Recruitment 2023 : अगर आपने स्नातक पास यानि Graduation की या फिर पत्रकारिता की पढ़ाई
यानि Journalism Studies की है तो यह खबर आपके बेहद काम की होने वाली है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
Broadcast Engineering Consultants India Limited- BECIL ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।
जिसके मुताबिक कंटेंट ऑडिटर और मॉनिटर (Content Auditor and Monitor) के पद पर भर्ती की जाएगी.
इस भर्ती (BECIL Recruitment 2023) अभियान के जरिए कुल 15 पद को भरा जाएगा।
Educational Qualification:
बता दें की इस भर्ती (BECIL Recruitment 2023) अभियान के तहत Content Auditor पद के लिए
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को पत्रकारिता यानि Journalism में PG डिप्लोमा/मास कम्युनिकेशन और
विजुअल मीडिया या फिर किसी News Agency में तीन साल कार्य करने का Experience होना चाहिए।
इसके अलावा DD News/All India Radio से रिटायर्ड News Editor/Deputy Director भी पद के लिए
आवेदन कर सकते हैं. वहीं, Monitor पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास यानि
Graduate होने के साथ Computer और संबंधित भाषा में प्रोफिसिएंसी होना महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही मीडिया में काम करने का एक साल का अनुभव (Work Experience) भी होना जरूरी है।
Salary:
बता दें Content Auditor के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 49 हजार 800 रुपये का वेतन मिलेगा. जबकि
Monitor पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28 हजार 635 रुपये प्रति माह के हिसाब से Salary दिया जाएगा।
Posting Address:
Broadcast Engineering Consultants India Limited- BECIL में कंटेंट ऑडिटर और मॉनिटर पद पर
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में स्थित सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में होगी।
How To Apply:
बता दें इस भर्ती (BECIL Recruitment 2023) के लिए Apply प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जबकि भर्ती के लिए
Apply करने की आखिरी तारीख 05 January, 2023 निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए Apply करने के
लिए आपको Email के माध्यम से अपना BioData और Certificate भेजने होंगे।
इसके अलावा उनकी हार्ड कॉपी भी आपको Official Notification में बताए गए पते पर भेजनी होगी।
(आवदेन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here