CRPF Recruitment 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलि बल यानि Central Reserve Police Force- CRPF ने
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के पद पर Bumper भर्ती निकाली है।
Vacancy Details:
केंद्रीय रिजर्व पुलि बल यानि Central Reserve Police Force- CRPF में निकली इन वैकेंसी का विवरण इस
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
प्रकार है. यहां Assistant Sub Inspector और Head Constable के कुल 1458 पद निकले हैं. इनमें से 143
पद ASI (स्टेनो) के हैं और 1315 पद हेड कॉन्सटेबल (Ministerial) के हैं।
Eligibility Criteria:
बताते चलें की इन पद (CRPF Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (Recognized University) से 10+2 पैटर्न से 12वीं पास की होनी चाहिए।
Age Limit:
अगर आयु सीमा की बात की जाए तो इन पद (CRPF Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा 18 से 25
साल तय की गई है. आयु की गणना 25 January, 2023 से की जाएगी. बताते चलें की आरक्षित श्रेणी
(Reserve Categories) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Salary:
आपको बता दें की इन रिक्तियों (CRPF Recruitment 2023) के लिए सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के अनुसार है।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट को Pay Lev 5 के हिसाब से महीने के 29,200
रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक Salary मिलेगी. वहीं हेड कॉन्सटेबल (Ministerial) पद पर सेलेक्ट होने पर
Level 4 के हिसाब से 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक Salary मिल सकती है।
How To Apply:
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि CRPF ने सहायक उप निरीक्षक (ASI) स्टेनो और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)
पदों (CRPF Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 31 January, 2023 तक CRPF की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर
सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट के सबसे नीचे दिया गया है।)
बता दें पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 January, थी। आवेदन प्रक्रिया 04 January, 2023 से शुरू हुई थी।
Online Apply – Click Here
Last Date Extended Notice – Click Here
Download Notification – Click Here