Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriAir India Recruitment 2023 : एयर इंडिया ने निकाली बंपर जाॅब, ये...

Air India Recruitment 2023 : एयर इंडिया ने निकाली बंपर जाॅब, ये डिग्री वाले करें आवेदन, जाने चयन प्रक्रिया और सैलरी

AIESL Recruitment 2023 : एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के पद पर बंपर भर्ती (AIESL Recruitment 2023)

निकली हैं। आपको बता दें ये भर्तियां Air India Engineering Services Ltd. ने निकाली हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

बताते चलें की इस भर्ती (AIESL Recruitment 2023) प्रक्रिया के माध्यम से कुल 371 पद भरे जाएंगे।

Eligibility Criteria:

इस बाबत जारी Official Notification में जानकारी दी गई है कि AIESL Recruitment 2023 के अंतर्गत

निकले इन पद (AIESL Recruitment 2023) पर Online Apply करने के लिए कैंडिडेट के पास SSC/

NCVT/Diploma in Engineering में से कोई न कोई शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. ये डिग्री और डिप्लोमा

(Degree & Diploma) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लिए गए हों, ये भी जरूरी है।

Age Limit:

इन पदों (AIESL Recruitment 2023) के लिए जहां तक आयु सीमा (Age Limit) की बात है तो ये कैटेगरी के

अनुसार अलग है. General और Ex-Serviceman के लिए आयु सीमा 35 साल है. OBC कैंडिडटे्स के लिए एज

लिमिट 38 साल है और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 40 साल तय की गई है।

Application Fees:

इन पद (AIESL Recruitment 2023) पर अप्लाई करने के लिए General, OBC और EWS कैंडिडेट्स को

1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST और Ex-Serviceman को आवेदन शुल्क के रूप में 500

रुपये देने होंगे. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए AIESL की आधिकारिक वेबसाइट

पर दिया AIESL Recruitment 2023 Official Notification चेक कर सकते हैं।

Application Process

वे कैंडिडेट्स जो इन पद (AIESL Recruitment 2023) पर Online Apply करने की योग्यता और इच्छा रखते

हों, वे अंतिम तारीख के पहले AIESL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।) बता दें की इन वैकेंसी के लिए

Online Apply की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और Online Apply करने की लास्ट डेट 20 March, 2023 है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.