PATNA: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने “Bihar Police Constable” के 8415 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा (Written Exam) के प्रवेश पत्र (Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
सेंटर लिस्ट भी जारी, रौल नंबर डालकर करें चेक:
CSBC ने प्रवेश पत्र(Admit Card) के अलावा परीक्षार्थियों की “Exam Centre List” भी जारी कर दिया हैं।
परीक्षार्थी इस “Exam Centre List” में अपने “Roll No.” की मदद से चेक कर सकते हैं कि उनका परीक्षा किस शिफ्ट में, किस जिले में और किस केंद्र पर है।
14 और 21 मार्च को होनी है परीक्षा:
“Bihar Police Constable” के पदों पर भर्ती के लिए 14 और 21 मार्च को परीक्षा होनी प्रस्तावित है।
“First Sitting” की परीक्षा सुबह 10:00 AM से दोपहर 12:00 PM और “Second Sitting” की परीक्षा दोपहर 2:00 PM से शाम 4:00 PM बजे तक होगी।
डुप्लीकेट प्रवेश पत्र लेकर बैठ सकते परीक्षा में:
जिन अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र(E- Admit Card) डाउनलोड करने में परेशानी होगी वो डुप्लीकेट प्रवेश पत्र(Duplicate Admit Card) लेकर परीक्षा में बैठ सकते हैं।
डुप्लीकेट प्रवेश पत्र(Duplicate Admit Card) 10 मार्च से 11 मार्च के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हार्डिंग रोड स्थित पर्षद कार्यालय में जाकर लिया जा सकता हैं।
वैध पहचान पत्र करना होगा प्रस्तुत:
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र(E- Admit Card) के साथ अपना वैध पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
इंटरमीडिएट (10+2) स्तर की होगी परीक्षा:
CSBC की इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में योग्य पाए जाने पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा(Written Exam) इंटरमीडिएट (10+2) स्तर की होगी जिसमें BSEB की 12वीं कक्षा के स्तर की विस्तृत पाठ्य सामग्री से प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस आधार पर होगा चयन:
सिपाही पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा(Written Exam) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के आधार पर किया जाना है।
लिखित परीक्षा(Written Exam) में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के तहत तीनों स्पर्धाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर “Final Merit List” तैयार की जाएगी।
Download Admit Card:- Click Here
Download Centre List:- Click Here