Sarkari Naukri 2023 : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानि AAI की सब्सिडी कंपनी एएआई कार्गो
लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड यानि AAICLAS में नौकरी का अच्छा मौका है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
AAICLAS ने सिक्योरिटी स्क्रीनर के 400 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी किया है।
बता दें की सिक्योरिटी स्क्रीनर पर पर भर्ती तीन साल के लिए Contract Basis पर होगी।
वहीं वेबसाइट पर जारी Official Notification में कहा गया है कि AAICLAS सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए
ऊर्जावान भारतीय नगरिकों से Online Application Form आमंत्रित करती है।
Eligibility Criteria:
नोटिस के अनुसार AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए उम्मीदवारों का 12वीं/इंटर पास होना जरूरी है।
साथ ही SSC CHSL/CGL 2019, 2020 या 2021 की टीयर-1 परीक्षा Qualify की होनी चाहिए।
Age Limit:
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड यानि AAICLAS में उम्र सीमा की बात करें तो
इन पदों (AAICLAS Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवादों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
Selection Process:
बताते चलें की AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन Interview/Online
Interview, 12th Class, SSC CHSL, CGL परीक्षाओं में मिले मार्क्स के आधार पर होगा।
Salary:
बताते चलें की Security Screener पद पर शुरुआत में 15000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।
Application Fees:
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड यानि AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद
Application Fees 100 रुपये हैं. हालांकि SC/ST और महिला अभ्यर्थियों के लिए Application Free है।
How To Apply:
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड यानि AAICLAS में सिक्योरिटी स्क्रीनर पद पर
भर्ती (AAICLAS Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 December, 2022 से जारी है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सिक्योरिटी स्क्रीनर पद के लिए AAICLAS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल
यानि 14 January, 2023 तक Online Apply कर सकते है। (ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here