BRO Recruitment 2023 : अगर आपने 10वीं यानि मैट्रिक तक की पढ़ाई कर ली है और Sarkari Naukri
करना चाह रहे हैं, तो आप के लिए सड़क सीमा संगठन यानि Border Roads Organisation- BRO में
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
नौकरी पाने का सुनहरा मौका (Golden Chance) आया है. वह भी 500 से अधिक पदों पर.
ऐसे में आज ही भर्ती की सभी जानकारी चेक कर लें और जल्द से जल्द Offline Apply कर लें.
Vacancy Details:
आपको बता दें सड़क सीमा संगठन यानि Border Roads Organisation- BRO ने नोटिफिकेशन जारी
कर रेडियो मकैनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, मकैनिकल ट्रांसपोर्ट, व्हीकल मकैनिक, ड्रिलर, मेसन, पेंटर एवं वेटर
पदों पर भर्तियां (BRO Recruitment 2023) निकाली है. इसके तहत कुल 567 पद भरे जा रहे हैं।
Eligibility Criteria:
इन पदों (BRO Recruitment 2023) पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं/मैट्रिक पास होने चाहिए।
वहीं मकैनिक पदों के लिए 10वीं यानि मैट्रिक पास के साथ ITI सर्टिफ़िकेट भी होना चाहिए।
Age Limit:
सड़क सीमा संगठन यानि BRO में इन पदों (BRO Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा की बात करें
तो यह 18-27 वर्ष है. हांलाकि कुछ पदों के लिए अधिकतम (Maximum) आयु सीमा 25 वर्ष है।
Application Fees:
ध्यान दें कि सड़क सीमा संगठन यानि BRO में इन पदों (BRO Recruitment 2023) के लिए आवेदन शुल्क
यानि Application Fees 50 रुपये है. हांलाकि SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
How To Apply:
सबसे पहले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को BRO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
यहां पर भर्ती (BRO Recruitment 2023) के लिंक पर जाकर Offline Application Form भरना होगा।
इसके बाद शुल्क (Application Fees) जमा कर आवेदन सबमिट (Application Submit) करना होगा।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here