MUZAFFARPUR : एक युवक ने पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी रचा लिया. जब युवक दूसरी पत्नी को लेकर ननिहाल पहुंचा तो पहली पत्नी ने मायके वालों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
यह पूरा मामला मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 का है. इस मामले को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में देर शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा
लेकिन फिर भी इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला. फिलहाल पुलिस ने उस युवक को हाजत में बंद कर दिया हैं. जानकारी अनुसार युवक आर्मी का जवान बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक देवरिया का रहने वाला हैं और वह मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में अपने ननिहाल में रहता था.
ननिहाल में ही प्रेम-प्रसंग में एक युवती से उसने मंदिर में शादी रचा लिया था और दोनों ननिहाल में ही रहते थे. शादी के कुछ ही दिनों बाद उसकी आर्मी में नौकरी लग गया
और वह पत्नी को मायके छोड़कर ट्रेनिंग करने चला गया. इसी बीच उसने नालंदा की एक लड़की से परिजनों के सह-सहमति से दूसरी शादी रचा लिया.
युवक का दूसरी पत्नी से एक छोटा बच्चा भी हैं. पहली पत्नी को इस शादी के बात की जानकारी तब हुई जब युवक दूसरी पत्नी को लेकर ननिहाल मोतीपुर पहुंचा.
- न जाने कितनों के लिए प्रेरणा है 62 साल की ये महिला, 1 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का दूध बेचा, जानें दिलचस्प बातें
- पढ़ाई के साथ 6 लाख रुपये महीना ऐसे कमा रही हैं श्रद्धा, आप भी अपना सकते हैं ये बिजनेस आइडिया
- अगर आपके पास भी है 10 का यह पुराना नोट तो आप भी कमा सकते हैं बड़ी रकम
मामले की जानकारी होते ही पहली पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर ननिहाल में युवक को पकड़ा और उसके शादी का विरोध करते हुए
उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दोनों युवती युवक को अपना-अपना पति बता कर थाने में घण्टों बैठी रही.
इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया हैं कि मामले में पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गया है. पूरे मामले की जांच किया जा रहा है.