MUZAFFARPUR: एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में पुलिस पाठशाला में “Admission” के लिए शुक्रवार को “Online Test Exam” आयोजित हुई।
बता दें कि पुलिस पाठशाला में “Admission” के लिए “Online Test Exam” में करीब 1 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
दो से तीन दिनों में जारी होगा जांच परीक्षा का रिजल्ट:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों में “Test Exam” का रिजल्ट जारी कर “Merit List” बनाई जाएगी।
फिलहाल 400 छात्रों की निकाली जाएगी मेरिट लिस्ट:
UPSC, BPSC, SSC व Banking की तैयारी के लिए फिलहाल 400 छात्रों की “Merit List” निकाली जाएगी।
जांच परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह:
“Test Exam” को लेकर छात्रों में काफी उत्साह था। छात्रों को अपने “Mobile” पर “Online Test Exam” देनी थी।
डेढ़ घंटे यानि 90 मिनट की “Online Test Exam” में कुछ छात्रों के “Mobile” की “Battery Discharge” होने के कारण परेशानी हुई।
दरअसल, छात्रों को खुद “Mobile” लाना था। क्यूआर कोड स्कैन(QR Code Scan) से उन्हें “Online Test Exam” के लिए कनेक्ट होना था।
कुछ छात्रों के “Internet” कनेक्शन कमजोर होने से “Answer” देने में दिक्कत हुई।
पूछे गए 100 प्रश्न:
“Online Test Exam” में कुल 100 प्रश्न पूछे गये। 200 अंकों की परीक्षा ली गई।
प्राचार्य और एएसपी (अभियान) के देखरेख में हुई जांच परीक्षा:
एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश राय व ASP (अभियान) विजय शंकर सिंह की देखरेख में “Online Test Exam” हुई।
प्राचार्य ने बताया कि पहली बार “Online Test Exam” कॉलेज की ओर से ली गई है। वहीं जल्द ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
इसके संचालन में समन्वयक डॉ. राजीव कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ भरत भूषण ने सहयोग किया।
एएसपी(ASP) ने बताया कि सफल छात्रों के साथ एक कार्यशाला करने के बाद कक्षा का संचालन शुरू होगा।
आपको बता दें कि मौके पर प्रो. सुरेंद्र राय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. टीके डे, डॉ. रमेश विश्वकर्मा, इम्तेयाज, नवीन, मयंक मौसम, उपेन्द्र सिंह, डॉ. ललित किशोर थे।