MUZAFFARPUR: पुलिस पाठशाला में “Admission” के लिए 5 मार्च को यानि कल “Test Exam” होगी।
डॉ. ओपी राय के नेतृत्व में हुई बैठक:
इसकी तैयारी को लेकर L.S. College के प्राचार्य डॉ. ओपी राय के नेतृत्व में बैठक हुई।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए तय किए गए गाइडलाइन के अनुसार “Test Exam” होगी।
जांच परीक्षा एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में:
जांच परीक्षा (Test Exam) एलएस कॉलेज “Examination Hall” में सुबह 10:00 AM बजे से आयोजित होगी।
एक घंटे पूर्व यानी सुबह 9:00 बजे छात्रों को “Examination Hall” में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
फोटोयुक्त आइडी प्रूफ के साथ स्मार्टफोन लाना होगा साथ:
L.S. College के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियों को साथ में फोटोयुक्त आइडी प्रूफ लाना होगा।
वहीं “Online Exam” के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ इंटरनेट युक्त “Smartphone” साथ में लाना होगा।
उन्होंने बताया कि “Smartphone” में क्यू आर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) युक्त होना चाहिए।
25-25 पूछे जाएंगे सवाल:
L.S. College के प्राचार्य ने बताया कि Maths, English, General Knowledge और Reasoning से 25-25 सवाल पूछे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि “Test Exam” की अवधि 90 मिनट की होगी।
आपको बता दें कि तैयारी बैठक में ASP अभियान विजया शंकर सिंह, डॉ. राजीव कुमार डॉ पंकज कुमार प्रो. सनम, डॉ. भारत भूषण, डॉ. राजीव कुमार डॉ. ललित किशोर एवं डॉ. हम्तयाज मौजूद रहे।