Muzaffarpur : पुलिस पाठशाला में “Admission” के लिए “Test Exam” 5 मार्च यानि आज होगी।
एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन बना केंद्र:
एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने बताया कि पुलिस पाठशाला में “Admission” के लिए “Test Exam” के एलएस कॉलेज “Examination Hall” में सुबह 10:00 AM से 11:30 AM बजे तक आयोजित होगी।
वहीं परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व यानी सुबह 9:00 AM बजे छात्रों को “Examination Hall” में अपनी उपस्थिति (Attendance) दर्ज करनी होगी।
परिक्षार्थियों को स्मार्टफोन साथ में लाना अनिवार्य:
एलएस कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियों को “Test Exam” शामिल होने के लिए साथ में फोटोयुक्त आइडी प्रूफ (Photo ID Proof) लाना होगा।
वहीं “Online Exam” के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ इंटरनेट युक्त “Smartphone” साथ में लाना होगा।
उन्होंने बताया कि “Smartphone” क्यू आर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) युक्त होना चाहिए।
पूछे जाएंगे 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न:
इसमें Reasoning, Maths, General Knowledge और English पेपर से 25-25 समेत कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Question) पूछे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि “Test Exam” की अवधि 90 मिनट की होगी।
प्रत्येक सप्ताह में शनिवार और रविवार को संचालित होगी कक्षा:
बता दें फिलहाल प्रत्येक सप्ताह में शनिवार और रविवार डेढ़ घंटे के लिए कक्षा संचालित होगी।
आगे छात्रों की रुचि होने पर सप्ताह में 4 दिन भी संचालन किया जा सकता है। वहीं कक्षाएं पूरी तरह निशुल्क हैं।
28 फरवरी तक भरा गया ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म
वहीं “Online” व “Offline” फॉर्म भरने के बाद छात्र उसे अपने नजदीकी थाने में जमा कराना था। वहां से सत्यापन के बाद उसे कॉलेज में भेजा गया।
BPSC से नियुक्त शिक्षक और DM-SP करेंगे मार्गदर्शन
आपको बता दें कि पुलिस पाठशाला में “Admission” के लिए “Online” व “Offline” फॉर्म 24 से 28 फरवरी तक भरा गया।
पुलिस पाठशाला में कॉलेज में BPSC से नियुक्त शिक्षक मार्गदर्शन करेंगे। वहीं पुलिस व प्रशासन के नवनियुक्त और वरीय अधिकारी भी टिप्स देंगे।