Thursday, March 28, 2024
HomeBRABUस्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट यहां से ऐसे कर सकेंगे चेक,...

स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट यहां से ऐसे कर सकेंगे चेक, यह हैं पूरा तरीका

मुजफ्फरपुर: BRABU स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री परीक्षा (Science, Commerce व Arts) का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता हैं. रिजल्ट जारी होते ही आप इसी पेज पर नीचे दिए Available Soon बटन पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 90 फीसद छात्र सफल, यहां से देखें अपना रिजल्ट

स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के छात्र/छात्रायें काफी लंबे समय से अपना पार्ट थ्री का रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

दिसंबर में शुरू हुई परीक्षा:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा पिछले वर्ष 2 से 10 दिसंबर 2020 तक 5 जिलों में 27 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई थी। जिसमें करीब 65 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुये थे।

कई दिनों तक कॉपियों की जांच रही स्थगित:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा की कॉपियों की जांच दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई,

लेकिन शिक्षकों ने कई दिनों तक BRABU में स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा की कॉपियों की जांच का बहिष्कार किया, जिसके कारण उस दौरान कॉपियों की जांच स्थगित रही।

फिर उसके बाद कॉपियों का जांच शुरू कराया गया, जो 27 जनवरी तक चली। इसके बाद BRABU के परीक्षा विभाग की ओर से ‘Tabulation’ का काम शुरू कराया गया।

BRABU TDC Part – III परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्र निम्न स्टेप को फॉलो करें।

◾नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर ‘Roll No.’ और ‘Captch Code’ को डालकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करेंगे.

◾ इसके बाद आपका BSC, BCom अथवा BA का Result आ जाएगा.

◾ आपके BSC, BCom अथवा BA का Result आ जाये तो उसका एक ‘Print Out’ करवा अपने पास सुरक्षित रख लें. भविष्य में काम आ सकता हैं.

TDC Part III BSC Result : Available Soon TDC Part III BA Result : Available Soon
TDC Part III BCom Result : Available Soon

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.