Thursday, March 28, 2024
HomeBiharउत्तर बिहार के आठ जिलों में सेना बहाली के लिए शेड्यूल जारी,...

उत्तर बिहार के आठ जिलों में सेना बहाली के लिए शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

MUZAFFARPUR: चक्कर मैदान में आयोजित होने वाली सेना बहाली के लिए सेना भर्ती कार्यालय (ARO) ने गुरुवार को “सेना बहाली का शेड्यूल” जारी कर दिया है।

यह “सेना बहाली का शेड्यूल” सेना भर्ती कार्यालय (ARO) ने अपनी “Official Website” और अभ्यर्थियों के “Email-Id” व उनके “Mobile No.” पर भेजकर जारी कर दिया है।

सेना बहाली की प्रक्रिया 28 जनवरी से 27 फरवरी तक:

मुजफ्फरपुर स्थित चक्कर मैदान में सेना बहाली की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी, जो 27 फरवरी तक चलेगी।

वहीं इस सेना बहाली में 50 हजार युवक COVID-19 के मानक को पूरा करते हुए में शामिल होंगे।

प्रवेश पत्र(Admit Card) जारी:

सेना बहाली में शामिल होने वाले युवकों के लिए सेना भर्ती कार्यालय (ARO) ने प्रवेश पत्र(Admit Card) भी “Official Website” पर जारी कर दिया है।

ब्लैक या ब्लू लेजर प्रिंटेड प्रवेश पत्र(Admit Card) ही होगा मान्य:

अभ्यर्थी को सेना बहाली में शामिल होने के लिए BLACK या BLUE LEGER PRINTED प्रवेश पत्र (Admit Card) को लेकर जाने पर ही मान्य होगा।

सामान्य पेपर (GENERAL PAPER) पर या फोटोकॉपी (PHOTOCOPY) पर जारी प्रवेश पत्र (Admit Card) मान्य नहीं होगा।

प्रवेश पत्र(Admit Card) को रखें संभाल कर:

सेना बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र (Admit Card) पर लगे BARCODE को संभाल कर रखेंगे,

प्रवेश पत्र(Admit Card) की चेकिंग के दौरान कंप्यूटर को BARCODE करने में कोई परेशानी न हो।

अभ्यर्थियों को ठहरने के लिए यहां बनाया जा रहा रेस्ट हाउस:

सेना बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिक्षा करने के लिए रेस्ट हाउस का भी निर्माण जिला प्रशासन की ओर से प्रभात तारा स्कूल के समीप हनुमान मंदिर के पास कराया जा रहा है।

बता दें कि यह रेस्ट हाउस का निर्माण 25 जनवरी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

वहीं अभ्यर्थियों को प्रवेश (Entry) रेस्ट हाउस से ही मिलेगा और रफ हाइट व प्रवेश पत्र (Admit Card) देखने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर भेजा जाएगा।

जंक्शन की सुरक्षा के लिए रेलवे को लिखा गया पत्र :

सैन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे जंक्शन पर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके लिए Railway SP को पत्र लिखा गया है।

सेना के अधिकारियों ने आंशका जतायी है कि ट्रेन से भी अभ्यर्थी चक्कर मैदान के लिए आ सकते हैं।

हालांकि, COVID-19 की वजह से सवारी ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है।

इसके बावजूद युवकों के भीड़ को देखते हुए सेना अधिकारियों ने Railway SP को पत्र लिखा है।

जिलावार बहाली की तिथि :

तारीखश्रेणीसंख्याजिला
28 जनवरी 2021टेक्नीकल3968सभी आठ जिला
29 जनवरी 2021टेक्नीकल5009मोतिहारी, मधुबनी छोड़ सभी जिले
30 जनवरी 2021टेक्नीकल5364सभी आठ जिला
31 जनवरी 2021जनरल ड्यूटी4641समस्तीपुर व शिवहर
1 फरवरी 2021जनरल ड्यूटी4360मुजफ्फरपुर
2 फरवरी 2021जनरल ड्यूटी3999मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी
3 फरवरी 2021जनरल ड्यूटी5033दरभंगा व मधुबनी
4 फरवरी 2021जनरल ड्यूटी4862पश्चिम चंपारण
5 फरवरी 2021जनरल ड्यूटी4829पूर्वी चंपारण
6 फरवरी 2021ट्रेडसमैन4699मुजफ्फरपुर, प. चंपारण व शिवहर
7 फरवरी 2021ट्रेडसमैन3916मधुबनी, समस्तीपुर व सीतामढ़ी
8 फरवरी 2021ट्रेडसमैन3826पश्चिम चंपारण व दरभंगा
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.