MUZAFFARPUR: आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर ने P.G. सत्र 2019-21 के ‘P.G. 1st Semester’ की परीक्षा के लिए छात्रों को “Online Examination Form” भरने तथा “Online Payment” करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।
जारी दिशा निर्देश के अनुसार P.G. सत्र 2019-21 के ‘P.G. 1st Semester’ का “Online Examination Form” BRABU की वेबसाइट पर भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी तथा अन्य कागजात 11 से 20 फरवरी तक स्वीकार किया जाएगा।
आवश्यक कागजात:
1. पंजीयन प्रपत्र की एक छायाप्रति।
2. स्नातक का अंकपत्र की एक छायाप्रति।
3. स्नातक का प्रवेश पत्र की एक छायाप्रति।
4. जाति प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) की एक छायाप्रति।
NOTE:- नामांकित सभी छात्र/छात्रा सर्वप्रथम अपना वर्ग क्रमांक कॉलेज के संबंधित खिड़की से प्राप्त करेंगे।
काउंटर पर जमा करें परीक्षा फॉर्म तथा कागजात:
आरडीएस कॉलेज की वेबसाइट पर “Online Examination Form Fee Payment” करने के बाद उसका “Print Out” निकालकर तथा उपर दिये गये सभी कागजात को कॉलेज की लेखा शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कर दें।
Online Examination Fee Payment करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
1. सबको पहले RDS College, Muz. पर जाकर अपना “Account Create” करें।
2. अगर आप पहले से “Account Create” किये हैं तो “Email Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
3. Examination सेशन में जाकर “P.G. 1st Semester” में Apply बटन पर क्लिक करें।
4. उसमें मांगी गई सभी जानकारियां को सही सही भरकर फॉर्म को “Final Submit” कर दें।
5. फिर “Pay Now” का बटन खुलेगा और राशि दिखेगी।
6. Online भुगतान करें और भुगतान की दो प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
यहां देखें परीक्षा शुल्क:
Faculty | Category | Amount |
Arts, Science & Commerce | General Students / BC II | 1,005/- |
Arts, Science & Commerce | SC/ST/Annexure 1 | 605/- |
अपने कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी नोटिफिकेशन पाने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप को JOIN कर Near News फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here