MUZAFFARPUR: सेना बहाली के लिए “Written Exam” 25 अप्रैल को चक्कर मैदान में होगी।
2 हजार से अधिक अभ्यर्थी होगें शामिल:
इसमें मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के 2 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बता दें कि परीक्षा के दौरान COVID-19 संक्रमण दखल दहानी नहीं दे। इसको लेकर ARO भी काफी सर्तक है।
ARO ने COVID-19 को लेकर जारी किया यह दिशा-निर्देश:
सेना बहाली के “Written Exam” में शामिल होने वाले युवक COVID-19 से सुरक्षित रहें, इसके लिए ARO ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।
ARO ने अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा के 48 घंटे के अंदर का बना हुआ “NO Corona Certificate” परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।
इसके अलावा बिना “Mask” व “Sanitizer” के उन्हें प्रवेश(Entry) नहीं मिलेगा। इसके बिना वे परीक्षा से वंचित कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा कहा गया है कि अभ्यर्थी “Reporting Time” से कुछ देर पहले चक्कर मैदान पहुंचे।
जहां प्रवेश से पहले उनकी “Thermal Scanning” की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा में प्रवेश(Entry) की अनुमति मिल सकेगी।
बताया जाता है कि सेना बहाली के लिए “Written Exam” के दौरान सैन्य चिकित्सक के अलावा जिला से भी डॉक्टर की टीम मौके पर मौजूद होगी।
भर्ती बोर्ड ने मांग था नो-कोरोना सर्टिफिकेट:
मालूम हो कि, 28 जनवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच हुए मुजफ्फरपुर और दानापुर ARO की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी भर्ती बोर्ड ने किसी सरकारी अस्पताल का बना हुआ “NO Corona Certificate” मांगा था।
इसको देखने के बाद ही अभ्यर्थियों को चक्कर मैदान में प्रवेश(Entry) मिला था।
इन जिलों के अभ्यर्थी होगें शामिल:
आपको बता दें कि सेना बहाली के लिए “Written Exam” में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें