MUZAFFARPUR: लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर ने स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- वन की परीक्षा के लिए छात्रों को “Online Examination Form” भरने तथा “Online Payment” करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं।
जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्नातक पार्ट- वन का “Online Examination Form” BRABU की वेबसाइट पर भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी तथा अन्य कागजात 20 फरवरी तक स्वीकार किया जाएगा।
“T.D.C. Part- 1 Examination Form Fill Up” करने के लिए छात्राएं निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
1. सबसे पहले “BRABU, Muzaffarpur” की वेबसाइट पर जायें। Click Here
2. Student Menu में “T.D.C. Part- 1 Examination Form Fill Up” पर क्लिक करें।
3. उसके बाद नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रौल नंबर, मोबाइल नंबर, एवं इमेल आईडी डालकर “Registration कर लें।
4. उसके बाद ईमेल आईडी पर “Login” के लिए “User Id” एवं “Password” प्राप्त होगी।
5. उसके बाद उस “User-Id” एवं “Password” डालकर Login करें।
6. उसके बाद इसमें मांगी गयी सभी जानकारियां को सही-सही भर दें।
7. उसके बाद “Final Submit” कर दे।
8. उसके बाद “परीक्षा फॉर्म” की 2 छाया प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रखें।
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में खुलेगा स्वीमिंग पुल और फुटबॉल ग्राउंड, कुलपति ने रविवार को सीनेट की बैठक में की घोषणा
- परीक्षा खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर जारी होगा रिजल्ट और MIL की परीक्षा OMR शीट पर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
- BRABU: सीनेट की बैठक में 1063.56 करोड़ की बजट पर लगी मुहर, जानें कैसा रहा बजट, छात्रों को क्या मिला
आवश्यक कागजात:
1. BRABU की वेबसाइट पर भरा गया परीक्षा प्रपत्र का एक छायाप्रति।
2. स्नातक पार्ट- वन “Online Admission Fee” का एक छायाप्रति।
3. स्नातक पार्ट- वन BRABU तथा L.S. College, Muz. परीक्षा प्रपत्र का “Online Fee Payment” की एक छायाप्रति।
4. BRABU द्वारा जारी पंजीयन प्रपत्र(Registration Slip) का एक प्रति।
5. जाति प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)।
Examination Exam Form Fee Payment करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
1. गूगल में “ONLINESBI.COM” सर्च करें। Click Here
2. “SBI Collect” पर क्लिक सबमिट करें।
3. उसके बाद “State” में “Bihar” सेलेक्ट करें।
4. उसके बाद Corporate/Institution में “Educational Institutions” को सेलेक्ट करें।
5. “Educational Institutions Name” में LS College को सेलेक्ट करें।
6. उसके बाद “Select Payment Menu” में “Graduation” सेलेक्ट करें।
7. उसके बाद अगर आप “Science” से है तो “Graduation Science” तथा “Arts” से है तो “Graduation Arts” सेलेक्ट करें।
8. उसके बाद सारें विवरण को भरते हुए “Examination Fee” जमा कर दें।
9. “Examination Fee” जमा करने के बाद “SBI Collect” के चालान/रसीद को दो प्रति “Print Out” कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें

NOTE:-सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह है कि वे छात्रों द्वारा जमा किये गये “Examination Form” को उपरोक्त निर्देशानुसार प्रतिदिन “Verify” कर कार्यालय में सम्बन्धित सहायकों के पास निश्चित रूप से जमा करा देंगे जिससे समय पर BRABU को प्रेषित किया जा सके।
श्री रोहन कुमार:-
कला विषयों को प्राप्त कर प्रतिदिन प्रत्येक विषयों की छटाई कर Excel File में प्रविष्ट करेंगे।
श्री मंत्रनाथ:-
विज्ञान संकाय के प्रपत्र को प्राप्त कर प्रतिदिन विषयों की छटाई कर Excel File में प्रविष्ट करेंगे।
श्री बालमुकुंद:-
वाणिज्य एवं भूगोल विषयों को प्राप्त कर प्रतिदिन विषयों की छटाई कर Excel File में प्रविष्ट करेंगे।
श्री राहुल कुमार:-
प्रतिदिन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर Form को update करेंगें एवं छात्रों की समस्या का समाधान करेंगे।
NOTE:-
- स्नातक पार्ट- वन परीक्षा में प्रमोटेड/फेल छात्रगण परीक्षा प्रपत्र भर सकते है। सभी कार्य प्रधान सहायक/लेखापाल के देख-रेख में संचालित होगा।
- विलंब शुल्क 200/- (दो सौ रूपया) के साथ दिनांक 21.02.2021 से 26.02.2021 तक परीक्षा प्रपत्र भरा जाएगा।
यहां देखें परीक्षा शुल्क:
Cast Category | BRABU (Fee) | L.S. College (Fee) |
General एवं BC-II | 650/- | 100/- |
BC-I, SC/ST | 450/- | 100/- |
Ex-Candidate | 650/- | 100/- |
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें