MUZAFFARPUR : आपने अक्सर यह सुना होगा कि प्यार (Love – Girlfriend/Boyfriend) का पहला अक्षर अधूरा होता है. लेकिन जब प्यार वासना के रूप में तब्दील हो जाए तो इसे शब्दो में चरितार्थ नही किये जा सकते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला मुज़फ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के आई जी कॉलोनी में अवस्थित “होटल बजरंग रेजीडेंसी” से सामने आया है.
शनिवार की दोपहर पुलिस गुप्त सूचना मिला कि सदर थाना क्षेत्र के आई जी कॉलोनी स्थित “होटल बजरंग रेजीडेंसी” में देह व्यापार का धंधा चल रहा है.
सूचना मिने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने उक्त होटल पर छापेमारी किया. इस छापेमारी के दौरान कई प्रेमी जोड़े को होटल के अलग अलग कमरों से हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने सभी से कराई पूछताछ किया हैं.
उसके बाद पकड़ाए सभी जोड़े का आईडी होटल के रजिस्टर से मिलान किया गया. प्रेमी जोड़ों ने मन ग्रहन्त कहानी बताई.
जब सख्ती से पूछताछ हुआ तो सच्चाई सामने में आया कि सभी अपने-अपने परिजनों को घर से झूठ बोलकर निकले है.
गौरतलब है कि अपने अपने माता पिता से झूठ बोलकर बच्चे घर से पढ़ाई/दोस्त से मिलने जैसे तरह तरह के बहाने कर के निकलते हैं.
घर से निकलने के बाद ये प्रेमी जोड़ें ऐसी कार्यो में संलिप्त होकर गुलछर्रे उड़ाते है. जिससे समाज पर भी बहुत बुरा असर पर रहा है.
गार्जियन तो भरोसे पर जाने देते हैं लेकिन ये प्रेमी जोड़ें प्रेम के नाम पर अपनी वासना को पूरा करने के लिए अपने गार्जियन के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहें.
बता दें कि इसके पूर्व आई जी कॉलोनी के बगल वाले गली में भी देह व्यापार को लेकर छापेमारी की गई थी. वहां पर से भी कई प्रेमी जोड़े पकड़ाए थे.
जिसके बाद पुलिस ने छानबीन के बाद लड़कियों को छोड़ दिया गया था. लेकिन लड़को को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सोर्स : MN
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here