MUZAFFARPUR: सेना बहाली के लिए जारी “Online Registration” के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को मंगलवार को चक्कर मैदान स्थित ARO के कार्यालय में ठीक किया गया।
इस बात की जानकारी मुजफ्फरपुर ARO के निदेशक कर्नल सेना मेडल बॉबी जसरोटिया ने दी।
55 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को किया गया ठीक:
मुजफ्फरपुर ARO के निदेशक कर्नल सेना मेडल बॉबी जसरोटिया ने बताया की मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, चंपारण व मिथिला से आये 55 अभ्यर्थियों के “Online Registration” के दौरान हुई गलती को ठीक किया गया।
इसमें पिता, माता, पता, जन्म तिथि में गलतियां पायी गई हैं।
26 दिसंबर को फिर मिलेगा सुधार करने का मौका:
मुजफ्फरपुर ARO के निदेशक कर्नल सेना मेडल बॉबी जसरोटिया ने बताया की 26 दिसंबर को भी सेना बहाली के लिए हो रहे “Online Registration” के दौरान हुई गलती को सुधार किया जाएगा।
आना होगा ARO के कार्यालय में:
मुजफ्फरपुर ARO के निदेशक कर्नल सेना मेडल बॉबी जसरोटिया ने बताया की सेना बहाली के “Online Registration” के दौरान हुई गलती को सुधार कराने के लिए अभ्यर्थियों को 12:30 से 2:00 के बीच मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान स्थित ARO के कार्यालय में आना होगा।
उन्होंने बताया कि यह बहाली सिर्फ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के आवेदकों के लिए है।