Friday, March 29, 2024
HomeMuzaffarpurमुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पतालों में हाथों-हाथ पाएं काम करने का मौका, इंटरव्यू...

मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पतालों में हाथों-हाथ पाएं काम करने का मौका, इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

MUZAFFARPUR : COVID-19 की दूसरी लहर जहां एक ओर कहर ढा रही है वहीं दूसरी कुछ लोगों के लिए सही रोजगार के अवसर (Job Opportunities) भी लेकर आई है।

युवाओं के लिए खुशखबरी (Good News for Youth) है कि वे मुजफ्फरपुर के Government Hospitals में काम करने का मौका हासिल कर सकते हैं।

वह भी हाथों हाथ। इसके लिए पहले से आवेदन करने और फिर Exam का Wait करने की जरूरत नहीं है।

वाक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू:

सिविल सर्जनCivil Surgeon) की देखरेख में Interview की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पहले दिन Walk in Interview के आधार पर 56 चिकित्सकों को का चयन (Selection) किया गया है।

जिन्हें तत्काल ही COVID-19 प्रोटोकाल की जानकारी देते हुए काम पर लगाए जाने की तैयारी चल रही है।

इन पदों पर होगी बहाली:

एएनएम(ANM) :

लैब टेक्निशियन(Lab Technician) :

मूर्छक(Murchhak) :

मेडिसिन एमडी(Medicine MD) :

जीएनएम(GNM) :

एनएम(NM) :

मल्टी टास्किंग वर्कर(Multi Tasking Worker) :

वार्ड ब्वाॅय(Ward Boy) :

डाटा ऑपरेटर(Data Operator) :

तात्पर्य यह कि इसमें Medical की पढ़ाई करने वाले व सामान्य पढ़ाई करने वाले, दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को मौका(Opportunity) मिल सकता है।

सिविल सर्जन ने यह बताया:

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन(Civil Surgeon) डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि पहले दिन Walk in Interview के आधार प 56 चिकित्सक चुने गए हैं।

सभी की 1 साल के लिए बहाली(Reinstatement की गई है। सबका रोस्टर बनाकर काम लिया जाएगा।

3 माह के लिए निम्न पदों पर बहाली होगी:

मूर्छक(Murchhak) : 4

मेडिसिन एमडी(Medicine MD) : 4

जीएनएम व एनएम(GNM & NM) : 24

मल्टी टास्किंग वर्कर(Multi Tasking Worker) : 25

वार्ड ब्वाय(Ward Boy) : 25

डाटा ऑपरेटर(Data Operator) : 10

लैब टेक्नीशियन(Lab Technicians) : 10

इसके लिए Civil Surgeon Office में आवेदन जमा किए जाएंगे। वहीं दो से तीन दिन के अंदर 3 माह वाली बहाली हो जाएगी।

इतना दिया जाएगा प्रतिदिन मानदेय:

स्नातक, P.G. करने वाले को : 7,000/-

Diploma करने वाले को : 5,000/-

MBBS व दंत चिकित्सक को : 4,000/-

B.SC नर्सिंग करने वाले को : 2,000/-

GNM को : 1,500/-

NM को : 1,000/-

लैब टेक्नीशियन(Lab Technicians) : सरकार की ओर से पहले से तय मानदेय के आधार पर।

वार्ड ब्वाय(Ward Boy) : सरकार की ओर से पहले से तय मानदेय के आधार पर।

डाटा ऑपरेटर(Data Operator) : सरकार की ओर से पहले से तय मानदेय के आधार पर।

मल्टी टास्किंग वर्कर(Multi Tasking Worker) : सरकार की ओर से पहले से तय मानदेय के आधार पर।

COVID-19 काल को देखते हुए हो रही बहाली:

सिविल सर्जन(Civil Surgeon) डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि COVID-19 काल को देखते हुए ये बहाली हो रही है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.