Muzaffarpur Lockdown: मुज़फ्फरपुर DM का नया आदेश जारी, 12 से 4 खुलेगी दुकानें

By Rahul

Updated on:

Follow Us

Muzaffarpur: नया आदेश आने के बाद अब जिले में कुछ इस प्रकार खुलेगी दुकाने एवं इसी अनुसार होगी आवश्यक गतिविधियों का संचालन।

????1. सब्जी, फल, मांस एवं मछली की दुकानें सोमवार से शनिवार तक प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाहन तक खुलेगी।

????2. दवा, अस्पताल, दूध, पेट्रोल पंप, गैरेज, होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान आदि अति आवश्यक वस्तुओ एवं सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह की दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान सोमवार से शनिवार तक मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक ही खुलेगी।

????3. दवा, अस्पताल, दूध, होटल, रेस्टोरेंट एवं पेट्रोल पंप आदि अति आवश्यक वस्तुओ एवं सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहेंगे।

????4. आकस्मिक परिस्थितियों को छोड़कर निजी वाहन, टैक्सी, रिक्शा/ऑटो रिक्शा का परिचालन भी रविवार को बंद ही रहेंगे।

????5. इस कार्यालय का आदेश-2563/गो. दिनांक- 17/08/2020 द्वारा निर्गत अन्य दिशा-निर्देशों के साथ उपरोक्त दिशा – निर्देश दिनांक- 06/09/2020 (रविवार) तक प्राभावी रहेगा : आदेशनुसार DM Muzaffarpur

IMG 20200820 WA0000

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.